अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो तो आपको जल्द-से-जल्द निपटा लेना चाहिए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मई 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in May 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर बैंकों से संबंधित छुट्टियों की पूरी सूची है.

यह भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे हर महीने 7500 रुपये, ऐसे अप्लाई करें

महीने की शुरुआत में चार द‍िन बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार मई में शुरुआत के चार द‍िन लगातार बैंकों की छुट्टी रहेगी. ये छुट्ट‍ियां राज्‍यों और वहां के त्‍योहार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की से तरफ छुट्टियों की लिस्ट चार आधार पर जारी की जाती है. यह लिस्ट देशभर में मनाए जाने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के हिसाब से होती है.

राज्‍यों के ह‍िसाब से भी कुछ छुट्ट‍ियां

राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मई 2022 में अलग-अलग जोन में कुल 31 दिनों में से 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: इस Airline से करें हवाई सफर केवल 2499 रुपये में, ऑफर में बचे है कुछ घंटे

ग्राहकों से अनुरोध

बैंकों की तरफ से ग्राहकों से यह अनुरोध किया जाता है कि मई में बैंक आने से पहले इन सभी छुट्टियों का ध्यान रखें. इसके लिए सभी ग्राहकों को इन महत्वपूर्ण दिनों के बारे में ध्यान रखना चाहिए जिन दिनों में आपके शहर या राज्य में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी.

यह भी पढ़ें: कम निवेश से घर की खाली छत पर शुरू करें ये शानदार Business, होगी बंपर कमाई

मई में बैंकों की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट

1 मई 2022 : मजदूर द‍िवस / महाराष्‍ट्र द‍िवस. पूरे देश में बैंक बंद. इस द‍िन रव‍िवार की भी छुट्टी रहेगी.

2 मई 2022 : महर्ष‍ि परशुराम जयंती-कई राज्‍यों में छुट्टी

3 मई 2022 : ईद-उल-फ‍ितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)

4 मई 2022 : ईद-उल-फ‍ितर, (तेलंगाना)

9 मई 2022 : गुरु रब‍िंद्रनाथ जयंती- पश्‍च‍िम बंगाल और त्र‍िपुरा

14 मई 2022 : दूसरे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश

16 मई 2022 : बुध पूर्ण‍िमा

24 मई 2022 : काजी नजारुल इस्‍माल जन्‍मद‍िवस-स‍िक्‍क‍िम

28 मई 2022 : चौथे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश

यह भी पढ़ें: Post Office की इस धाकड़ स्कीम से झट से डबल होंगे आपके पैसे, जानिए डिटेल्स

मई 2022 में सप्ताहांत बैंक छुट्टियों की ल‍िस्‍ट

1 मई 2022 : रविवार

8 मई 2022 : रविवार

15 मई 2022 : रविवार

22 मई 2022 : रविवार

29 मई 2022 : रविवार

यह भी पढ़ें: घर में लग गया है 1 और 2 के सिक्कों का ढेर, तो यहां देकर आसानी से पाएं नोट