Home > दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर देर रात आए भूकंप के तेज झटके
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर देर रात आए भूकंप के तेज झटके

  • दिल्ली एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
  • भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर की तरफ निकल आए.
  • रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की 6.3 तीव्रता के साथ मापी गई है.

Written by:Sneha
Published: November 08, 2022 08:47:29 New Delhi, Delhi, India

Earthquake in Delhi-NCR: भारत की राजधानी नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में देर रात 2 बजे तेज भूकंप के झटकों को महसूस किया गया. मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटकों को महसूस करने के बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकला आए. रिएक्टर पैमाने की बात करें तो इसे 6.3 मापा गया है, फिलहाल किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने अनुभव शेयर करने लगे हैं.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022: सिराज विधानसभा सीट की वोटिंग डेट, कब आएगा रिजल्ट, कौन हैं कैंडिडेट, सब जानें

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके

ANI पर पहले ट्वीट किया गया कि पूरे दिल्ली में भूकंप के भयानक झटके महसूस किए गए.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022: धर्मशाला विधानसभा सीट की वोटिंग डेट, कब आएगा रिजल्ट, जानें सबकुछ

ANI के अगले ट्वीट में लिखा गया, ‘नेपाल में भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई, मणिपुर में 9 नवंबर 1.57 AM के आस-पास भूकंप के झटके आए. पूरे दिल्ली और एनसीआर में भी भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया गया.’

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022: धरमपुर विधानसभा सीट की वोटिंग डेट, कब आएगा रिजल्ट, कौन हैं कैंडिडेट, सब जानें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल था. पिछले 5 घंटों में नेपाल में ये दूसरा झटका था और इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022: भरमौर विधानसभा सीट की वोटिंग डेट, कब आएगा रिजल्ट, कौन हैं कैंडिडेट, सब जानें

करीब 2 बजे दिल्ली में तेज झटके महसूस किए गए. वहीं नोएडा और गुरुग्राम में भी कई सेकंड तक लोगों ने इसे महसूस किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों, मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में भी भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया गया. इतना ही नहीं लोग अपने-अपने घरों से बाहर भी आ गए.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved