Home > क्या आपके घर भी तुलसी का पौधा बार-बार सूख जाता है? अपनाये ये उपाय
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्या आपके घर भी तुलसी का पौधा बार-बार सूख जाता है? अपनाये ये उपाय

  • तुलसी का पौधा सूखना माना जाता है अशुभ
  • तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के तरीके
  • तुसली के पौधे को फिर कैसे बनाएं हरा-भरा

Written by:Muskan
Published: June 03, 2022 01:14:18 New Delhi, Delhi, India

हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले अधिकांश घरों में आपने तुलसी का पौधा तो जरूर देखा होगा. भारत में घर में हरा-भरा तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. तुलसी के पौधे को नियमित जल देने के साथ-साथ इसकी विशेष देखभाल भी की जाती है. हालांकि, कई बार नियमित रूप से देखभाल करने के बाद भी तुलसी का पौधा (Basil plant) सूख जाता है. अक्सर लोग शिकायत करते है कि उनके घर पर तुलसी का पौधा फल नहीं रहा. इसके पीछे क्या कुछ कारण हो सकते है और किन उपायों से आप अपने तुलसी के पौधे को एक नया जीवन दे सकते है, आइये जानते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः बागवानी का शौक करें पूरा, घर की छत पर ऐसे उगाएं सब्जियां

1. मिट्टी का चयन

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक तुलसी का पौधा सूखने से जीवन में दुर्भाग्य आ सकता है.तुलसी का पौधा ना सूखे,उसके लिए सही मिट्टी का चयन करना बेहद जरूरी है. कहा जाता है कि तुलसी के लिए लाल या रेतीली मिट्टी सबसे अच्छी होती है.

यह भी पढ़ेंः घर में इन 5 पौधों को लगाने से नहीं होती धन की कमी, होती है लक्ष्मी की कृपा

2. गाय का गोबर करेगा कमाल

तुलसी को पौधे को जीवित रखने के लिए उसमें गाय के गोबर की खाद का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन याद रहे, पौधे में गीला गोबर नहीं डालना है, गाय के गोबर को सुखाकर पाउडरनुमा बना लें और फिर समय-समय पर तुलसी के पौधे में डालते रहें. ऐसा करने से तुलसी हरी-भरी रहेगी.

यह भी पढ़ेंः गर्मियों में इस तरह रखें पौधों का ख्याल, भूलकर भी न करें ये गलतियां

3. समय-समय पर हटाते रहें मंजरी

तुलसी के पौधे में जब मंजरी आना शुरू हो जाती है तो कहा जाता है कि पौधे के ऊपर बोझ बढ़ रहा है. ऐसे में तुलसी की मंजरी समय-समय पर तोड़ते रहना चाहिए.

4. नमी से खराब होता है पौधा

कुछ लोग पौधे को सूखता हुआ देखकर उसमें ज़्यादा मात्रा में पानी डालने लगते है लेकिन आपको बता दें कि तुलसी के पौधे के लिए आवश्यकता से अधिक नमी अच्छी नहीं होती. पौधे में पानी ज्यादा जमा हो जाने से इसके पत्ते झड़ने लगते हैं और पौधा सूखने लगता है.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips: मनी प्लांट को कीड़ों से कैसे बचाएं? अपनाएं ये आसान टिप्स

5. नीम की पत्तियों का पाउडर

नीम की पत्तियों के पाउडर तुलसी के पौधे को हरा भरा रखने का सबसे अच्छा उपाय है. इसके लिए नीम की पत्तियों को सुखाकर सिर्फ दो चम्मच पाउडर तुलसी के पौधे में डालें.कुछ ही दिनों में पौधे में नई पत्तियां आने लगेंगी और पौधा सूखने से बच जायेगा.

यह भी पढ़ेंः घर की इस दिशा में लगाएं दूब का पौधा, दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की मिलेगी

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved