Tips For Vegetable Gardening: कई लोगों को बागवानी का शौक होता है. यदि आप घर में जगह न होने की वजह से इस शौक को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. तो आपके पास एक मौका है. आप अपने घर की छत पर सब्जियों (Vegetables) की बंपर पैदावार करके इस शौक को पूरा कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि घर की छत पर कैसे उगाए सब्जियां.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: तुलसी का पौधा लगाने से पहले हमेशा याद रखें ये बातें, जानें

कैसे उगाएं घर की छत पर सब्जियां?

यदि आप घर की छत पर सब्जियां उगाने की सोच रहे हैं. तो आप गमलों में किसी भी प्रकार की सब्जी लगा सकते हैं. गमले में सब्जी उगाने के लिए आप हमेशा गहरे और बड़े बर्तन को चुनें.आपको खराब गुणवत्ता वाले प्लास्टिक (plastic) वाले गमलों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. अगर गमले खराब प्लास्टिक के होंगे. तो वह जल्दी गर्म हो जाएंगे है, जिसकी वजह से सब्जियों की क्वालिटी पर असर पड़ता है. 

यह भी पढ़ें: गर्मियों में इस तरह रखें पौधों का ख्याल, भूलकर भी न करें ये गलतियां

इन सब्जियों को आप उगा सकते हैं?

आप अपने घर की छत पर प्याज, लहसुन, टमाटर, बीन्स, मूली, लौकी,खीरे,आलू, चुकंदर, मिर्च और बैंगन जैसी सब्जियां उगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: मनी प्लांट को कीड़ों से कैसे बचाएं? अपनाएं ये आसान टिप्स

रेज्ड बेड पर उगाएं सब्जियां

यदि आप अधिक सब्जियां उगाना चाहते हैं और एक स्टाइलिश वेजिटेबल गार्डन चाहते हैं. तो इसके लिए आप गमले की जगह रेज्ड बेड बनाकर सब्जियां उगाएं.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि रेज्ड बेड बनाने के लिए ऑनलाइन साइट या हार्डवेयर की शॉप पर छतों के लिए रेज्ड बेड मिल जाएंगे. सिर्फ रेज्ड बेड को लगाने से पहले आप ये देख लें कि उसके नीचे की जगह जलरोधक हो. 

यह भी पढ़ें: Summer Plants: गर्मी में घर को रखना चाहते है ठंडा? तो लगाएं ये 4 पौधे

इस तरह तैयार करें मिट्टी 

छत पर सब्जियों उगाने के लिए गार्डन की बढ़िया क्वालिटी की मिट्टी लें और उसमें खाद मिक्स करें. उचित उर्वरता की खाद तैयार करने के लिए घर का कचरा (जैसे-सब्जियों और फल के छिलके) सुखी व हरी पत्तियां, गोबर और छाछ आदि को गला कर तैयार की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में लगाएं दूब का पौधा, दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की मिलेगी