घर में जब हरे-भरे पौधे रहते हैं, तो शांति और खुशनुमा वातावरण बना रहता है. इनके जरिए ना सिर्फ फ्रेश हर्ब्स आदि मिलते हैं, बल्कि यह होम डेकोर का भी एक अहम् हिस्सा है. कई बार लोग अपने घरों में पौधे उगाना तो चाहते हैं लेकिन पहला पौधा ही 4 दिनों में मुरझा जाता है तो बागान का ख्याल ही अपने जहन से निकाल देते हैं. इस समय गर्मी इतनी ज्यादा है कि पौधों की देखभाल करना काफी मुश्किल है, ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आपके लिए लाएं हैं गर्मियों में पौधों को हरा-भरा रखने की आसान टिप्स. ऐसा करने से आपके पौधे हरे-भरे रहेंगे.

अंडे के छिलके आएंगे काम

अंडों के छिलके भी पौधों की मिट्टी के लिए अच्छी खाद (Compost) का काम करते हैं. वैसे भी ये एक तरह से फेंकने वाली चीज है तो आप बेझिझक इसे पौधों में डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: मनी प्लांट को कीड़ों से कैसे बचाएं? अपनाएं ये आसान टिप्स

ग्रीन नेट की छांव

अगर पौधे गमलों में लगे हुए हैं तो गर्मियों में बहुत जल्दी झुलस सकते हैं. इस मौसम में पुराने पौधों में फूल आना कम हो जाता है और बहुत से पौधे सूख भी सकते हैं. उन्हें सूखने से बचाने के लिए बगीचे को ग्रीन नेट से कवर कर दें. यह बाजार में आसानी से मिल जाता है.

पानी देने का सही तरीका अपनाएं

गर्मी के मौसम में पौधों में पानी उस समय दें, जब धूप न हो यानी सुबह सूरज निकलने से पहले और शाम को सूरज डूबने के बाद. गमलों या क्यारियों में पानी ज्य़ादा देर तक ठहरना नहीं चाहिए. शाम के समय बॉटल स्प्रे से छोटे पौधों की और पाइप से बड़े प्लांट्स की धुलाई अवश्य करें.

यह भी पढ़ें: Summer Plants: गर्मी में घर को रखना चाहते है ठंडा? तो लगाएं ये 4 पौधे

खाद की ज़रूरत

इस मौसम रासायनिक खाद पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके बजाय उन्हें फलों या हरी-सब्जि़यों के छिलके से तैयार लिक्विड फर्टिलाइज़र देना ज्य़ादा सही रहता है. रासायनिक खाद न दें तो बेहतर है.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में लगाएं दूब का पौधा, दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की मिलेगी