घर में जब हरे-भरे पौधे रहते हैं, तो शांति और खुशनुमा वातावरण बना रहता है. इनके जरिए ना सिर्फ फ्रेश हर्ब्स आदि मिलते हैं, बल्कि यह होम डेकोर का भी एक अहम् हिस्सा है. वास्तु की मानें, तो कई पौधे ऐसे भी होते हैं, जो घर में सुख-शांति लाते हैं. इन्हें लगाने से न सिर्फ हरियाली रहती है, बल्कि घर से वास्तु दोष भी दूर होता है. चलिए जानते हैं कि वह कौन से पौधे हैं, जो वास्तु के लिए अच्छे माने जाते हैं.

तुलसी

इसे धार्मिक मान्यताओं में भी सर्वश्रेष्ठ पौधा मानते हैं. जिस घर में हरी-भरी तुलसी हो वहां देवों का वास माना जाता है. वास्तु भी इस पौधे को लगाने की सलाह देता है.

नीम का पौधा लगाएं

मान्यता है कि नीम के पौधे से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. ऐसे में जब आप नीम का पौधा लगाते हैं, तो घर में शांति बनी रहती है. इसके अलावा, ये पूरे परिवार की सेहत बनाए रखता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सिंदूर लगाते समय आपसे तो नहीं होती है ये गलती? अभी सुधार लें

लेमन ग्रास

आपको लेमन ग्रास को धूप में रखना चाहिए, ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं होती है. अगर लेमन ग्रास की पत्तियां भूरे या पीले रंग की हो रही हैं तो इसका मतलब ज़रूरत के हिसाब से उसे धूप नहीं मिल रही है. इसलिए कोशिश करें लेमन ग्रास की सही जगह चुनें.

यह भी पढ़ें: घर की दीवारों पर इस दिशा में लगाए घड़ी, खूब होगी तरक्की और रहेंगे स्वस्थ

मनी प्लांट

जैसा कि नाम से ही साफ है इसे धन प्राप्ति के लिए अच्छा पौधा माना जाता है. वास्तु के अनुसार इसे घर के दक्षिण-पूर्वी कोने में रखना चाहिए. इसे लगाने से घर में धन की कमी नहीं होती है और लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.

स्नेक प्लांट

इस पौधे को घर के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. कहते हैं इसे घर में लगाने से हर तरह की नकारात्मकता दूर हो जाती है. इसके अलावा, घर में बुरी नजर नहीं लगती है.

यह भी पढ़ें: इस दिशा में रख लें अपनी तिजोरी, फिर आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)