Home > दिल्ली: इन्हें बनाया AIIMS का नया डायरेक्टर, रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल खत्म
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली: इन्हें बनाया AIIMS का नया डायरेक्टर, रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल खत्म

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल खत्म हो गया है. अब उनकी जगह पर एक नए डायरेक्टर की तैनाती की गई है. चलिए आपको बताते हैं कि अब किसे बनाया गया है एम्स का नया डायरेक्टर.

Written by:Vishal
Published: September 23, 2022 09:51:15 New Delhi, Delhi, India

डॉक्टर एम श्रीनिवास (Dr. M Srinivas) को एम्स (AIIMS) दिल्ली का नया डायरेक्टर बनाया गया है. श्रीनिवास डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) की जगह पर डायरेक्टर बनाए गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो एम श्रीनिवास इससे पहले एसिक हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद (ESIC Hospital and Medical College) के डीन थे.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद जर्नादन मिश्रा ने नंगे हाथ से किया टॉयलेट सीट को साफ, वायरल हो रहा वीडियो

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल 24 मार्च को समाप्त होने वाला था, लेकिन उनके कार्यकाल को फिर 24 जून 2022 तक 3 महीने के लिए बढ़ा दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाला पैनल प्रमुख पद के लिए उम्मीदवारों की जांच की प्रक्रिया में था.

यह भी पढ़ेंः RBI ने इस बैंक का लाइसेंस किया कैंसिल, ग्राहक कर सकते हैं ये क्लेम

दिल्ली एम्स के नए डायरेक्टर के नाम पर अंतिम निर्णय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने किया है. इस समिति के सदस्यों में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग सचिव राजेश एस. गोखले, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः त्रिपुरा: पूर्व CM बिप्लब कुमार देब ने जीता राज्यसभा उपचुनाव, मिली इतनी वोट

कोरोना के समय में एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) ने लोगों को जागरूक करने में बहुत अहम भूमिका निभाई थी. उनके दिए गए सुझावों को लोगों ने स्वीकार किया था. इसके अलावा डॉ गुलेरिया ने सोशल मीडिया (Social Media) पर फैल रहे कोरोनावायरस से जुड़े भ्रम को भी दूर करने का काम किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें पेशे से पलमोलॉजिस्ट गुलेरिया ने प्रदूषण से फेफड़ों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी काफी गहन अध्ययन किया है. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved