प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस यानी 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती (2 अक्टूबर ) तक बीजेपी सेवा पखवाड़ा चला रही है. ऐसे में विवादों में रहने वाले मध्य प्रदेश के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) ने सफाई पर एक मिशाल दी है. उन्होंने नंगे हाथों से ही टॉयलेट सीट को साफ कर दिया. अब इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. टॉयलेट साफ करने के लिए उन्होंने ब्रश या केमिकल भी नहीं लिया और हाथ से ही पूरी सफाई कर दी.

यह भी पढ़ेंः Congress President Election: कब होगा नामांकन, वोटिंग और रिजल्ट

दरअसल, सांसद जर्नादन मिश्रा बीजेपी सेवा पखवाड़े के तहत रीवा जिले के बालिका विद्यालय खटखरी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के सांसद जनार्दन मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.इसी दौरान जब स्कूल में भ्रमण के बाद सांसद ने देखा कि बालिका टॉयलेट गंदा है, तो उन्होंने खुद ही साफ़ करने का फैसला कर लिया.

इसके बाद सांसद ने केमिकल या फिर ब्रश का भी इंतजार नहीं किया. उन्होंने एक बाल्टी पानी मंगवाया और टॉयलेट साफ करने लगे. उन्होंने नंगे हाथों से टॉयलेट सीट को साफ कर दिया. उन्होंने ऐसा कर साफ-सफाई रखने का संदेश दिया.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी की Burberry T-Shirt की क्या कीमत है? BJP बोली- भारत, देखो!

यह भी पढ़ेंः RBI ने इस बैंक का लाइसेंस किया कैंसिल, ग्राहक कर सकते हैं ये क्लेम

हाल ही में गुना के एक स्कूल में गंदे टॉयलेट का वीडियो वायरल हुआ था. जिससे काफी किरकिरी हुई थी. ऐसे में सांसद का ये वीडियो बड़ा संदेश देता है. जनार्दन मिश्रा ने कहा, सभी को स्वच्छता रखनी चाहिए. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर नरेंद्र मोदी स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं. यह कोई नई बात नहीं है मैंने पहले भी टॉयलेट साफ किया है.

यह भी पढ़ेंः त्रिपुरा: पूर्व CM बिप्लब कुमार देब ने जीता राज्यसभा उपचुनाव, मिली इतनी वोट

बता दें, सांसद जनार्दन मिश्रा ने हाथ रिक्शा चलाकर घर-घर से कचरा जुटा कर भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि, वह अपने विवादित बयानों के लिए भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने कचरा फैलाने वालों को फांसी देने और IAS को जिंदा जमीन दफनाने जैसे कई विवादित बयान दिये हैं.