Home > कोरोना संकट: 24 घंटों में देश में आए 3.86 लाख से ज्यादा नए केस, एक दिन में हुई 3498 मौत
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

कोरोना संकट: 24 घंटों में देश में आए 3.86 लाख से ज्यादा नए केस, एक दिन में हुई 3498 मौत

  • शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 3,86,452 नए केस सामने आए हैं.
  • एक दिन में 3498 लोगों की मृत्यु संक्रमण से हुई है.
  • कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हो गई है.

Written by:Sneha
Published: April 30, 2021 03:37:03 New Delhi, Delhi, India

देशभर में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके कारण अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन, दवाईयों और कई जरूरी मेडिकल उपकरणों की कमी होने लगी है. फिर भी दूसरे देशों से भारत को समर्थन मिल रहा है और केंद्र सरकार भी कई जरूरी कदम इस महामारी से लड़ने के उठा रही है. आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेली कोरोना अपडेट के अंतर्गत पिछले 24 घंटों की स्थिति साझा की है.

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट में आगे आए सचिन तेंदुलकर, रुपये दान करते हुए लोगों से की खास अपील

ANI के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,86,452 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई. 3,498 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है.

देश में वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर हैं. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,22,45,179 हो गया है. 1 मई से 18+ लोगों को देशभर में वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होगा. इसके पहले दो चरणों में वैक्सीनेशन का  काम हो चुका है.

यह भी पढ़ें- खेला खत्म हुआ: पश्चिम बंगाल के अंतिम चरण में 76 फीसदी से अधिक मतदान हुआ

यह भी पढ़ें-एग्जिट पोल 2021: असम में बीजेपी की आसान जीत, बंगाल में TMC आगे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved