भारत में कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है जिसके कारण आपदा का संकट गहराता जा रहा है. अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी के कारण हर दिन हजारों की मौतें हो रही हैं, ऐसे में मास्टर ब्लास्टर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मदद के लिए सामने आए हैं. उन्होंने खुद मदद करते हुए दूसरों को भी एकजुट होकर इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए अपील की है.

यह भी पढ़ें- खेला खत्म हुआ: पश्चिम बंगाल के अंतिम चरण में 76 फीसदी से अधिक मतदान हुआ

एक पोस्ट शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘कोविड की दूसरी लहर ने हेल्थ केयर सिस्टम पर काफी प्रेशर ला दिया है. हर घंटे कोविड मरीजों को भारी मात्रा में ऑक्सीजन की कमी से लोग जूझ रहे हैं. बहुत से लोग मिशन ऑक्सीजन चला रहे हैं और उनका ये दान देना दिल को छू जाने वाला है 250 से ज्यादा युवा बिजनेसमैन के समूहों ने ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स खरीदने और देशभर के अस्पतालों को दान देने के इरादे से कोष जुटाने के लिए मिशन ऑक्सीजन चला रहे है.’

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 1 मई से 18+ वालों को नहीं लग पाएगी कोरोना वैक्सीन

सचिन ने आगे लिखा, ‘मैंने भी इसमें कॉन्ट्रीब्यूट किया है और उम्मीद करता हूं उनके प्रयास से जल्द ही देश में और भी अस्पतालों का निर्माण होगा. जैसे आपने मेरे खेलने के दौरान सपोर्ट किया वैसे ही आज देश को सपोर्ट की जरूरत है. आज हम सभी को साथ में खड़े होकर काम करना है और इस महामारी से मजबूती के साथ लड़ना और जीतना है.’

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु: सभी Exit Polls में DMK गठबंधन सरकार बनाते दिख रही है, पुडुचेरी में BJP आगे

यह भी पढ़ें- एग्जिट पोल 2021: असम में बीजेपी की आसान जीत, बंगाल में TMC आगे