पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. दो मई को इन सभी राज्यों में मतों की गिनती होगी और चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे.  

पश्चिम बंगाल में 29 अप्रैल को अंतिम चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल आ गए हैं. 

पश्चिम बंगाल 

‘ABP C VOTER’ के एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए 152-164 की भविष्यवाणी की है. बीजेपी को 294-मजबूत राज्य विधानसभा में 109-121 सीटें मिलने का अनुमान है.

‘Republic-CNX’ ने पश्चिम बंगाल में TMC को 128-148 सीटों पर आगे दिखाया है, जबकि बीजेपी को 138-148 सीटों पर आगे दिखाया है. LF+INC+ISF को 11-21 सीटें मिल रही हैं.

ETG Research ने TMC को 152 से 164 सीटों पर आगे रखा है. वहीं BJP को 105-115 सीट पर आगे दिखाया है. LF+INC+ISF को 10 से 15 सीट मिल रही है.

C-Voter  ने भी TMC को 152 से 164 सीटों पर आगे रखा है. जबकि BJP को 109 से 121 सीट पर आगे दिखाया है.  Cong-LEFT को 14 से 25 सीट मिल रही है. 

जन की बात ने अपने सर्वेक्षण में पश्चिम बंगाल में भाजपा को 162 से 185 सीटें मिलने का अनुमान जताया है जबकि उसके मुताबिक तृणमूल कांग्रेस 104 से 121 सीटों पर सिमट सकती है. 

वहीं, CNX  ने TMC को 128 से 138 सीट पर आगे रखा है और BJP को 138 से 148 सीटें दी है. यानी यहां कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि, कांग्रेस लेफ्ट को यहां भी 11 से 21 सीट मिल रही है.

CNN News18 की बात करें तो यहां TMC को 162, BJP को 115 और कांग्रेस-लेफ्ट को 15 सीट मिलती दिख रही है.

असम

‘इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया’ के एग्जिट पोल के मुताबिक असम में बीजेपी को 126 सदस्यीय विधानसभा में 75-85 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 40-50 सीटें और अन्य को 1-4 सीटें जीतने का अनुमान है.

‘Axis My India’ के एग्जिट पोल के मुताबिक असम में बीजेपी को 75 से 85 जबकि कांग्रेस को 40-50 सीटें और अन्य को 0-5 सीटें जीतने का अनुमान है. 

C-Voter के मुताबिक BJP को 58 से 71 और कांग्रेस को 53 से 66 यानी यहां कांटे की टक्कर दिख सकती है. हालांकि अन्य को यहां भी 0-5 सीटें मिलती दिख रही है.

CNX ने बीजेपी को 74 से 84 सीटें दी है जिससे बीजेपी की जीत आसान दिख रही है. जबकि कांग्रेस को यहां भी 40 से 50 सीटें मिलती दिख रही है. अन्य को 1-3 सीटें दी गई हैं.

P-MARQ ने बीजेपी को 62-70 सीटें दी है जबकि कांग्रेस को यहां 56 से 64 सीटें मिलती दिख रही है. अन्य को 0-4 सीटें मिलती दिख रही हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से , Kock का अर्धशतक

यह भी पढ़ेंः बंबई हाईकोर्ट ने पूछा- ‘क्या कोरोना टीका के लिए कैदियों के पास आधार होना जरूरी है?’

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना की वजह से चारधाम यात्रा स्थगित