पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें व आखिरी चरण (West Bengal Election 2021) के साथ ही गुरूवार को विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया.निर्वाचन आयोग ने गुरूवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में 76 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

यह भी पढ़ेंः एग्जिट पोल 2021: असम में बीजेपी की आसान जीत, बंगाल में TMC आगे

दिल्ली में आयोग ने एक बयान जारी कर बताया कि अंतिम चरण में 35 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 11,860 मतदान केंद्रों पर मतदान ‘शांतिपूर्ण’ रहा. बंगाल में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का खेल शुरू हो गया था.

यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु: सभी Exit Polls में DMK गठबंधन सरकार बनाते दिख रही है, पुडुचेरी में BJP आगे

बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में चली लंबी मतदान प्रक्रिया के बावजूद मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला और दूसरे चरण में जहां 86.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भी सातवें चरण में 76.90 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

बंगाल में मतगणना दो मई को होगी, जिस पर सभी की निगाहें रहेंगी. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया, de Kock का अर्धशतक

यह भी पढ़ेंः बंबई हाईकोर्ट ने पूछा- ‘क्या कोरोना टीका के लिए कैदियों के पास आधार होना जरूरी है?’

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना की वजह से चारधाम यात्रा स्थगित