Home > राजस्थान में चंबल नदी में गिरी बारातियों से भरी कार, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Rajasthan, India

राजस्थान में चंबल नदी में गिरी बारातियों से भरी कार, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत

राजस्थान के कोटा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां चंबल नदी में बारातियों से भरी कार चंबल नदी में गिर गई. इस हादसे में दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई है.

Written by:Sandip
Published: February 20, 2022 06:59:51 Rajasthan, India

राजस्थान में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक बारातियों से भरी कार चंबल नदी में गिर गई. कोटा में हुए इस हादसे में कार में सवार दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा तड़के सुबह हुई. लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी कई घंटे के बाद हुई. जानकारी के बार पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया. अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.

बताया जा रहा है कि, बारात सवाई माधोपुर के चौथ के बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी. शादी आज दोपहर तीन बजे होनी थी. लेकिन बारात रवाना होने के बाद कोटा में नयापुरा पुलिया पर यह कार बेकाबू होकर चंबल नदी में गिर गई.

यह भी पढ़ेंः यूपी-पंजाब में वोटिंग जारी, जानें दिग्गज नेताओं ने वोटिंग के बाद क्या कहा, जीत के कैसे-कैसे दावे

हादसा कोटा शहर में ही नयापुरा पुलिया पर हुआ है. बारात की यह कार मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रही बताई जा रही है. हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सीएम अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया है.

यह भी पढ़ेंः Assembly Election: यूपी के 59 और पंजाब के 117 सीटों पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान? जानें ताजा अपडेट

कार चंबल नदी में कब गिरी इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. सुबह करीब साढ़े आठ बजे नदी में कार गिरे होने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन तब तक कार में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी.

हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा और कोटा सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत पूरे पुलिस प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करवाया. जैसे-जैसे शवों को निकाला जा रहा था वैसे-वैसे वहां मौजूद मृतकों के परिजनों की चित्कारे वहां खड़े लोगों का कलेजा चीर रही थी. सभी शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज, संक्रमण दर 2 प्रतिशत से भी नीचे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved