देश के दो राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. पंजाब में 117 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं यूपी में तीसरे चरण में 59 सीटों पर मतदान चल रहा है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. पंजाब में कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में दो करोड़ 15 लाख से अधिक और पंजाब में करीब 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उत्तर प्रदेश में बीजेपी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव आमने-सामने हैं. वहीं पंजाब में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिअद-बसपा गठबंधन, बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) समेत कई किसान के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.

-यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण और पंजाब में मतदान की प्रक्रिया जारी है.

-पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वोटिंग से पहले कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि परमात्मा की मर्जी है, लोगों की मर्जी है. हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने गुरु साहिब से अरदास की है कि पंजाब को एक अच्छी सरकार मिले और पंजाब में विकास हो. सभी का भला हो.

-कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने फ़र्रूख़ाबाद में वोट डालने के बाद कहा कि हमें राज्य में पहले काफी दिक्कतें हुईं हैं लेकिन प्रियंका गांधी ने पार्टी को मजबूती दी है और हमें जनता से अच्छा बहुमत मिलेगा. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में यहां की राजनीति के परिदृश्य में अपना नाम दर्ज कराने आई है.

पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवारभगवंत मान मोहाली में वोट डाला

-समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने सैफई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग में ये 13 सीटें हैं संवेदनशील, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

-कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री भारत भूषण आशु ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि आपको संविधान से जो अधिकार मिला है उसका इस्तेमाल जरूर करें. विकास के लिए वोट करें.

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने फाजिल्का में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि मुझे विश्वास है कि पंजाब के मतदाता पंजाब में विभाजन और शासन करने का सपना देखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.

यह भी पढ़ें: Punjab Election: पंजाब में 117 सीटों पर वोटिंग, चन्नी, अमिरंदर, सिद्धू और भगवंत की किस्मत दांव पर

-उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि इस बार सबसे आसान चुनाव है. समाजवादी पार्टी को अपनी सीट पर मुश्किलें हो रहीं हैं. अखिलेश यादव को समर्थन के लिए अपने पिताजी को बुलाना पड़ा. उनकी खुद की सीट फंसी हुई है वह पहले अपनी सीट बचाएं.

-पंजाब सरकार में मंत्री परगट सिंह ने मीठापुर में मतदान करने के बाद कहा कि हर नागरिक को मतदान करना चाहिए इसकी वजह से लोकतंत्र को शक्ति मिलती है.

-कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि मैंने अपने हल्के श्री आनंदपुर साहिब में वोट डाला है. मैं पंजाब के सारे मतदाताओं से अपील करता हूं कि पंजाब के सामने जो चुनौतियां हैं, नौजवानों और किसानों के सामने जो चुनौतियां हैं, जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करें.

यह भी पढ़ें: UP Election: कायमगंज सीट पर दो दशक से जनता ने किसी को नहीं दिया है दोबारा मौका, फेल होते है सियासी दांव

-पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने स्वामी सत्यानंद कॉलेज मतदान केंद्र में वोट डाला.

-करहल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव जसवंतनगर में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का सफाया होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश के किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे। हमने पहले 2 चरणों में शतक लगाया है और इस चरण में भी सपा और गठबंधन बाकी सभी से आगे होगा.

यह भी पढ़ें: विश्लेषण: सत्ता की चाभी या अखिलेश यादव के अरमानों की कब्र बनेगी करहल विधानसभा सीट?