Home > बिहार के लोगों को 10 लाख नौकरी देने की बात पर BJP परेशान हैं- तेजस्वी यादव
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Bihar, India

बिहार के लोगों को 10 लाख नौकरी देने की बात पर BJP परेशान हैं- तेजस्वी यादव

  • बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सियासत तेज हो गई है
  • तेजस्वी यादव ने बीजेपी के जंगलराज बयान पर जवाब दिया है
  • नीतीश कुमार ने बीमा भारती के बयान पर कड़ा बयान दिया है

Written by:Sandip
Published: August 18, 2022 07:58:10 Bihar, India

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से सियासत में उलटफेर हो गया है. जहां बीजेपी-जेडीयू साथ थे अब जेडीयू-आरजेडी के साथ आ गई है. वहीं, बीजेपी अब फिर से जेडीयू और आरजेडी के खिलाफ आग उगल रही है. बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है कि वह जंगल राज को अपना लिया है. वहीं, आरजेडी के 10 लाख नौकरियों के वादों पर जब से नीतीश कुमार ने समर्थन दिया है. इसके बाद से बीजेपी लगातार तीखा वार कर रही है.

यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार ने 8 YouTube चैनलों को किया बैन, जानें कौन हैं वो चैनल

बीजेपी लगातार बयान दे रही है कि, बिहार में फिर से जंगल राज आनेवाला है. बिहार में हाल में हुई हत्याओं और अपराध के मामलों को बीजेपी जंगलराज से जोड़कर लगातार हमला बोल रही है.

वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि, बीजेपी के पास हमें बदनाम करने के अलावा और कोई काम नहीं है. जिस दिन से हमने राज्य के लोगों को 10 लाख नौकरियां देने की घोषणा की है, वे (भाजपा) असहज हो गए हैं, परेशान हो गए हैं. 15 अगस्त को बेरोजगारी मिटाने का जो ऐलान हुआ, हमने 10 लाख नौकरी को लेकर जो मोहर लगाई, उससे ये(BJP) असहज हो गए हैं. हम तो जनता के लिए काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं सैयद शाहनवाज हुसैन?

दूसरी ओर नीतीश कुमार को अपने ही विधायकों से परेशान हो रहे हैं. जेडीयू की विधायक बीमा भारती ने अपनी पार्टी की विधायक लेसी सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने खाद्य और उपभोक्ता मामलों की मंत्री लेसी सिंह पर जबरन वसूली और हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया. 

वहीं, इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि, मैंने उनको(बीमा भारती) भी 2014 और 2019 में मौका दिया था और इस बार दिया. यह संभव नहीं है कि पार्टी में जितने लोग हैं वो सभी मंत्री बनें. मुझे आश्चर्य हुआ है कि इस तरह से कौन बोलता है?

यह भी पढ़ेंः Flight News: DGCA ने जारी की नई गाइडलाइंस, सफर करने से पहले जान लें

उन्होंने आगे कहा, लेशी सिंह को जो कुछ भी दिया गया है वो बिल्कुल ठीक है. अगर पार्टी से कोई इस तरह का बयान देता है तो पहले समझाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी लेकिन अगर किसी को इधर-उधर का मन है तो वो अपना सोचे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved