Home > Covid Nasal Vaccine iNCOVACC: 26 जनवरी को भारत में बनी पहली कोविड नेजल वैक्सीन की होगी लॉन्चिंग, जान लें कीमत  
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

Covid Nasal Vaccine iNCOVACC: 26 जनवरी को भारत में बनी पहली कोविड नेजल वैक्सीन की होगी लॉन्चिंग, जान लें कीमत  

इन्वोवैक वैक्सीन नाक के जरिए दी जाएगी.(फोटो साभार: Twitter)

  • कोविड-19 टीका ‘इनकोवैक' 26 जनवरी से शुरू किया जा रहा है.

  • इस टीके को भारत बायोटेक की तरफ से तैयार किया गया है.

  • किसी भी व्यक्ति को यह टीका नाक के जरिए दिया जाएगा.


Written by:Ashis
Published: January 25, 2023 07:45:47 New Delhi

Covid Nasal Vaccine iNCOVACC: कोरोना ने पूरी दुनिया में जो भीषण तबाही मचाई, वह किसी से छिपी नहीं है. इस महामारी ने भारी संख्या में लोगों को मौत के मुंह में ढकेल दिया. ऐसे में इस खतरनाक महामारी से लोगों को बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन बहुत कारगर साबित हुई है. आपको बता दें कि इस क्रम में अब भारत बायोटेक द्वारा देश में ही विकसित पहले इंट्रानेसल कोविड-19 टीके ‘इनकोवैक’ (Covid Nasal Vaccine iNCOVACC) को 26 जनवरी से लोगों को देने की शुरुआत होने जा रही है.यह जानकारी कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा इल्ला के द्वारा दी गयी है.

यह भी पढ़ें: Corona Diet: कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं? जानें

भोपाल में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) में विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा इल्ला ने कहा कि ‘‘हमारा नेसल टीका (नाक के जरिये दिया जाने वाला टीका) आधिकारिक रूप से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर लॉन्च होने जा रहा है.” आपको बता दें कि भारत बायोटेक ने पिछले साल दिसंबर में घोषणा की थी कि वह इंट्रानेसल टीके को सरकार को 325 रुपये प्रति खुराक की दर से बेचेगा, जबकि निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए इसकी कीमत 800 रुपये प्रति खुराक तय होगी.

यह भी पढ़ें: बूस्टर डोज को कब, कहां और कैसे लगवा सकते हैं? जानिए अपने हर सवाल का जवाब

इसी कार्यक्रम में इल्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि मवेशियों को लम्पी त्वचा बीमारी से बचाने के लिए देश में ही विकसित टीके लम्पी प्रोवैकइंड की अगले महीने शुरुआत की जाएगी. जिस तरह से कोरोना महामारी इंसानों के लिए अभिशाप साबित हुई. उसी तरह से लंपी बीमारी जानवरों के लिए  मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में आयोजित आईआईएसएफ के ‘‘विज्ञान में फेस टू फेस विथ न्यू फ्रंटियर में शिरकत की.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved