Home > अमृतसर एनकाउंटर: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो शूटर ढेर,3 पुलिसकर्मी घायल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Amritsar, Punjab, India

अमृतसर एनकाउंटर: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो शूटर ढेर,3 पुलिसकर्मी घायल

पंजाब के अमृतसर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच चल रहा एनकाउंटर आखिरकार खत्म हो गया. इस मुठभेड़ में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो शूटर ढेर हुए. चलिए आपको पूरी खबर बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: July 20, 2022 11:32:36 Amritsar, Punjab, India

पंजाब (Punjab) के अमृतसर जिले के चीचा बकना गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच चल रहा एनकाउंटर आखिरकार खत्म हो गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्या मामले में जो 2 शूटर मनु और रूपा फरार थे, दोनों ही आज मुठभेड़ में मारे गए. इनके अलावा 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जो खतरे से बाहर हैं. पुलिस को मौके से एक एके-47 और पिस्तौल बरामद हुई है. इसके अलावा मौके से एक बैग भी बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें: कौन थे जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुस्सा?

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एडीजीपी पंजाब, प्रमोद बान ने बताया कि ‘सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में जो दो शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह फरार थे, दोनों ही आज मुठभेड़ में मारे गए. तीन पुलिसकर्मी घायल हैं, जो खतरे से बाहर हैं. मौके से एक एके-47 और पिस्तौल बरामद हुआ है. मौके से एक बैग भी बरामद हुआ. जांच चल रही है.’

यह भी पढ़ें: एक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया की क्या कीमत है? जानकार चौंक जाएंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स 2 लोगों गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मनु कुस्सा का पीछा कर रही थी, तभी अमृतसर से लगभग 20 किलोमीटर दूर भकना गांव में मुठभेड़ शुरू हुई. ये मुठभेड़ कई घंटों तक चली और आखिर में जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मारे गए.

एक और बात आपको बता दें कि मनु कुस्सा पर आरोप था कि उसने सिद्धू मूसेवाला पर एके-47 राइफल से पहली गोली चलाई थी. वो और जगरूप सिंह रूपा उन तीन संदिग्ध निशानेबाजों में से थे जो फरार चल रहे थे. इनमें से दीपक मुंडी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने दिया मोहम्मद जुबैर को रिहा करने का आदेश, यूपी की SIT भंग!

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब, दिल्ली और मुंबई की पुलिस जांच में लगी हुई है. हत्या का निर्देश कथित तौर पर कनाडा के सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिल कर दिया था. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई पहले से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था.

गोल्डी बरार पर आरोप है कि उसने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. पोस्ट में कहा गया था कि ये पिछले साल एक अकाली नेता विक्की मि मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला था.

यह भी पढ़ें: रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति बने, जानें इनके बारे में सबकुछ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला गायक-गीतकार और रैपर होने के अलावा कांग्रेस नेता थे. सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले में उनके गांव मूसा के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved