Home > Agneepath Scheme: 10 साल में आर्मी में जवानों की संख्या 3 लाख तक घट जाएगी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Agneepath Scheme: 10 साल में आर्मी में जवानों की संख्या 3 लाख तक घट जाएगी

वर्तमान समय से 10 से 15 साल बाद भारतीय सेना में जवानों की संख्या 10 से 10.5 लाख पर पहुंच जाएगी और फिर कई सालों तक इसे इसी आंकड़े के आसपास रखा जा सकेगा.

Written by:Kaushik
Published: June 25, 2022 02:43:38 New Delhi, Delhi, India

 भारत सरकार ने अग्निपथ योजना लाने से पहले वर्षों की प्लानिंग की है. सरकार की ओर से एक्सपर्ट से बात की गई है और एक रोडमैप बनाया गया.

आजतक न्यूज़ के अनुसार, अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के द्वारा सरकार केवल पेंशन को कम नहीं करना चाहती है बल्कि आने वाले समय में भारतीय सेना में जवानों की संख्या को कम करने पर भी जोर है.   

यह भी पढ़ें: ‘अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी’, NSA अजीत डोबाल ने कही ये 10 बड़ी बातें

बताया जा रहा है कि आज के समय में सेना में जवानों की संख्या 13 लाख से अधिक है. लेकिन इसी आंकड़े को अब आने वाले सालों में 11 लाख के भीतर लाने की कोशिश की जाएगी. इस संबंध में एक सरकारी अधिकारी ने कहा है कि आने वाले 10 सालों में एक तय प्रक्रिया के अनुसार इसे किया जाएगा.ये देखा गया है कि यदि देश की सेना को मॉर्डन बनना है और अगर टेक्नोलॉजी में एंडवास होना है. ऐसे में मैनपॉवर इंटेनसिव नहीं बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अग्निवीरों को गारंटी के साथ सरकारी नौकरी दी जाएगी: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुमान तो इस बात का भी लगाया जा रहा है कि आज से 10 से 15 साल बाद भारतीय सेना में जवानों की संख्या 10 से 10.5 लाख पर पहुंच जाएगी और फिर कई सालों तक इसे इसी आंकड़े के आसपास रखा जा सकेगा. खास बात बता दें कि ये भी रहेगी कि अग्निपथ योजना के कारण 4 साल के अंदर 75 प्रतिशत से अधिक जवान सेना छोड़ जाएंगे. ऐसे में लंबे समय में पेंशन का भार भी कम होता जाएगा. इन्हीं मुद्दों के मद्देनजर सरकार ये अग्निपथ योजना लेकर आई है.

यह भी पढ़ें: अग्निवीरों के लिए आनंद महिंद्रा ने क्या ऐलान किया है, आप भी जानें

आज के समय में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये भी है कि डिफेंस बजट बढ़ाने के बाद भी सेना के पास ताकतवर और नए हथियारों की कमी रहती है. इसकी वजह ये है कि अभी भी रक्षा बजट का बड़ा हिस्सा पेंशन देने में निकल जाता है. रक्षा बजट के लिए वर्ष 2022 में 5,25,166.15 करोड़ रुपये दिए गए थे. लेकिन इसमें नए हथियारों की खरीदारी के लिए केवल 1,52,369.61 करोड़ रुपये ही बचे हैं.

यह भी पढ़ें: अग्निवीर की सैलरी, छुट्टी, योग्यता, सेवा अवधि, रिटायरमेंट बेनिफिट, सब जानें

अग्निपथ योजना के द्वारा एक और पहलू पर भी सरकार कार्य कर रही है. इस समय सेना में जवानों की औसतन उम्र अधिक चल रही है. इसे भी समय के साथ कम करना एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.सरकार ये मानकर चल रही है कि अग्निपथ योजना इस दिशा में भी कारगर सफल हो सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले वर्षों में औसतन उम्र 30 से कम होकर 25 तक पहुंच जाएगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved