Home > MCD चुनाव में टिकट ना मिलने पर AAP नेता ने दी सुसाइड की धमकी, VIDEO में देखें पूरा मामला
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

MCD चुनाव में टिकट ना मिलने पर AAP नेता ने दी सुसाइड की धमकी, VIDEO में देखें पूरा मामला

आम आदमी पार्टी के नेता हसीब उल हसन पार्टी की गलत नीतियों से खफा हैं. इसके विरोध में में वे दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो के सामने वाले हाई टेंशन वायर टावर पर चढ़ गए. पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और पेपर भी रख लिए ऐसा नेताजी का कहना है.

Written by:Sneha
Published: November 13, 2022 09:39:25 New Delhi, Delhi, India

AAP leader Haseeb-ul-Hasan climbs on tower: दिल्ली में नगर निगम चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए आम आदमी ने 2 चरणों में 250 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इनमें से कुछ नेताओं को टिकट नहीं दिया गया है और इसपर उन नेताओं की नाराजगी देखने को मिल रही है. उनमें से एक नेता हसीब-उल-हसन हैं जिन्होंने पार्टी से टिकट ना मिलने पर अलग अंदाज में विरोध किया. पार्टी ने हसीब को नगर निगम में पार्षद मनोनीत किया लेकिन उन्हें एक बार फिर टिकट ना मिलने पर नाउम्मीद होना पड़ा. मगर वे चुप ना बैठकर टावर पर ही चढ़ गए.

यह भी पढ़ें: Noida में कुत्ते ने काटा तो मालिक पर ठोका जाएगा 10 हजार का जुर्माना, जानें पूरा नियम

AAP नेता ने दी सुसाइड की धमकी

आम आदमी पार्टी के नेता हसीब उल हसन पूर्व पार्षद रह चुके हैं. मगर पिछले दो बार से उन्हें टिकट नहीं मिल रहा तो पार्टी की गलत नीतियों का विरोध करते हुए वे शास्त्री पार्क के मेट्रो के सामने वाले हाई टेंशन वायर टावर पर ही चढ़ गए. हसीब ने आम आदमी पार्टी पर पेपर वापस ना मिलने का आरोप लगाया है और सुसाइड करने की धमकी भी दी है.

यह भी पढ़ें: Delhi MCD Elections 2022: AAP ने जारी की 117 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: पाकिस्तान ने फाइनल में इंग्लैंड को दिया 138 रन का टारगेट

इस पूरी घटना का वीडियो ANI पर आ गया है. इसमें आप नेता टावर पर लटके हैं. ये नेता टावर से क्या बोल रहे इसपर कोई आवाज नहीं आ रही. आम आदमी पार्टी ने शुक3वार को एमएसडी चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 134 प्रत्याशी शामिल हैं जबकि दूसरी लिस्ट शनिवार को जारी की गई. इसमें 1116 प्रत्याशियों कै नाम बताए गए. इस लिस्ट में कुछ पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट मिला है.

यह भी पढ़ें: Varanasi places to visit: वाराणसी घुमने का बना रहे हैं प्लान तो इन 3 जगहों पर जाना न भूलें

जानकारी के लिए बता दें कि एमसीडी में कुल 250 सीटों पर मतदान होंगे. मतदान के लिए 4 दिसंबर का दिन चुना गया है जिसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.आम आदमी पार्टी के स्पोर पर्सन ने एक लिस्ट जारी की थी जिसमें बताया गया था रि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का नाम शामिल करनेा बीजेपी पर निशाना साध सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved