Home > PM Cares Fund से दिल्ली में लगेंगे 8 ऑक्सीजन प्लांट- सरकारी सूत्र
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

PM Cares Fund से दिल्ली में लगेंगे 8 ऑक्सीजन प्लांट- सरकारी सूत्र

  • देश में जगह-जगह पीएम केयर्स फंड से ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे.
  • इससे 14.4 मिट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी.
  • सरकारी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.

Written by:Sneha
Published: April 26, 2021 03:32:10 New Delhi, Delhi, India

देश में कोरोना महामारी ने विशाल रूप ले लिया है और जगह-जगह ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौतें भी हो रही हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है और पीएम केयर्स फंड से देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे. इससे 14.4 मिट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी. केंद्र सरकार के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

PTI के अनुसार, सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि दिल्ली में पीएम केयर्स फंड के तहत करीब 8 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, 17 मार्च को कौशिक एन्क्लेव के बुराड़ी अस्पताल में एक संयंत्र स्थापित किया गया था. जबकि चार दूसरे संयंत्र 30 अप्रैल तक स्थापित होने की उम्मीद है, जिसमें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, लोक नायक अस्पताल, बाबा साहेब आम्बेडकर अस्पताल और दीप चंद बंधु जैसे चर्चित अस्पताल शामिल हैं. सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि नवंबर, 2020 के बाद से हर सप्ताह समीक्षा किए जाने के बावजूद दिल्ली सरकार की तरफ से इन स्थलों को तैयार करने में देरी हुई. वहीं, दिल्ली सरकार ने केंद्र पर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना में कथित तौर पर विफल रहने पर खुद की कमी को छुपाने के लिए गलत बयान देने का आरोप लगाया.

बता दें, दिल्ली में संक्रमण वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,933 नए मामले आए. इसमें 21,071 लोग डिस्चार्ज हुए और 350 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. कोरोना से देश के सबसे प्रभावित शहर दिल्ली में संक्रमण की दर 30.21 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें- WB Election 2021: सातवें चरण के मतदान शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही वोटिंग

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पिछले एक दिन कोरोना के 22,933 नए मामले सामने आए, 350 की मौत

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved