आईपीएल 2021 के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के स्कोर 159 रन पर टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस चरण के पहले सुपर ओवर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (39 गेंद, सात चौके, एक छक्का), कप्तान ऋषभ पंत के 37 रन और स्टीव स्मिथ के नाबाद 34 रन, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 28 रन से चार विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिये न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक छोर पर डटे रहे जिन्होंने 51 गेंद में आठ चौके से नाबाद 66 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 20 ओवर में सात विकेट विकेट पर 159 रन बनाये और मैच सुपर ओवर में चला गया.

ये भी पढ़ें: RCB को 69 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची CSK, जडेजा का 3डी प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर तक पहुंचाने में जगदीश सुचित (16 गेंद में दो चौके और एक छक्के से नाबाद 15 रन) ने भी अहम भूमिका निभायी. अंतिम ओवर में छह गेंद में 16 रन चाहिए थे, जिसमें टीम ने विलियमसन के चौका और सुचित के छक्के से 15 रन जोड़े.

दिल्ली ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी जो कोविड-19 से उबरने के बाद खेल रहे हैं जिन्होंने दो विकेट भी झटके. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और विलियमसन ने मिलकर सात रन बनाये. आखिरी गेंद पर शार्ट रन हो गया, वर्ना आठ रन होते.

अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिये राशिद खान गेंदबाजी के उतरे जबकि दिल्ली के लिये पंत और धवन क्रीज पर थे जिन्होंने छह गेंद में आठ रन बनाकर टीम को जीत दिलायी.

ये भी पढ़ें:रवींद्र जडेजा ने एक ओवर में 37 रन बटोरने के बाद 3 विकेट लिए और एक रन आउट भी किया