Home > पीटी उषा समेत 4 दिग्गज पहुंचेंगे राज्यसभा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पीटी उषा समेत 4 दिग्गज पहुंचेंगे राज्यसभा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

पीटी उषा समेत चार लोगों को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है. इनमें संगीतकार और फिल्म कंपोजर इलैयाराजा, विजेंद्र प्रसाद और वीरेंद्र हेगड़े का नाम शामिल है. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है.

Written by:Sandip
Published: July 06, 2022 03:38:41 New Delhi, Delhi, India

भारत की महान एथलीट पीटी उषा (PT Usha) को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है. पीटी उषा समेत चार लोगों को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है. इनमें संगीतकार और फिल्म कंपोजर इलैयाराजा, विजेंद्र प्रसाद और वीरेंद्र हेगड़े का नाम शामिल है. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: लालू यादव की हालत में सुधार नहीं, अब इलाज के लिए लाया जा रहा दिल्ली

पीटी उषा के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा, पीटी उषा को खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से जाना जाता है, लेकिन पिछले कई वर्षों में नवोदित एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम उतना ही सराहनीय है. उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किये जाने की खूब सारी बधाई.

यह भी पढ़ेंः केरल: मंत्री साजी चेरियन ने दिया इस्तीफा,संविधान पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

पीएम ने इलैयाराजा के बारे में कहा, उन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को मंत्रमुग्ध किया है. उनकी रचनाएं अनेक भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाती हैं. वह एक विनम्र पृष्ठभूमि से उठे और बहुत कुछ हासिल किया. उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत करने की बेहद खुशी है.

यह भी पढ़ेंः मुख्तार अब्बास नकवी का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

वहीं वीरेंद्र हेगड़े को लेकर कहा, वह सामुदायिक सेवा में सबसे आगे हैं. मुझे धर्मस्थल मंदिर में प्रार्थना करने और स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे महान कार्यों को देखने का अवसर मिला है. वह निश्चित रूप से संसदीय कार्यवाही को समृद्ध करेंगे.

यह भी पढ़ेंः इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम, बचपन से खुद सरकार है यह बच्चा!

विजयेंद्र प्रसाद को भी राज्यसभा भेजा जा रहा है. उनके लिए पीएम मोदी ने कहा, वो दशकों से रचनात्मक दुनिया से जुड़े हैं. उनकी रचनाएं भारत की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करती हैं और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved