आज का दौर बहुत फास्ट है. आज के समय में छोटे छोटे बच्चों में ऐसी
प्रतिभा देखने को मिलती है, जो कि किसी जमाने में बड़े बड़ों में भी देखने को नहीं
मिला करती थी. बीते कुछ सालों में कई ऐसे बच्चों के नाम सामने आए हैं. जो कि बहुत
कम उम्र में ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी बन गए हैं. इसी क्रम में एक और नाम
त्रिपुरा से निकल कर सामने आ रहा है जिसका नाम है धृतिराज सरकार. जिसने 5.11
वर्ष जैसी कम उम्र में ही अपनी काबिलियत के दम पर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ
रिकॉर्ड्स में दर्ज करा दिया है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं धृतिराज सरकार और
उनसे जुड़ीं अद्भुत प्रतिभाओं के बारे में .

यह भी पढ़ें:देश के इस राज्य में अनोखे तरीके से लड़के-लड़की चुनते हैं जीवनसाथी

धृतिराज सरकार का पारिवारिक माहौल

धृतिराज सरकार के परिवार की बात करें तो उनके
पिता का नाम सुधांशु सरकार है. जो कि कैलासहर में PWD विभाग में सहायक अभियंता हैं और वहीं उनकी माता
की बात की जाए तो उनका नाम तनुश्री पॉल है जो कि एक गृहिणी हैं. मूलरुप से पानीसागर
में रहने वाला यह परिवार फिलहाल कैलासहर में बसा हुआ है. सूत्रों की मानें तो
धृतिराज बचपन से ही खेलने कूदने  के बजाय भौगोलिक
चीजों के बारे में जानने के काफी इच्छुक रहे. जिसमें उनकी मदद उनके सबसे अच्छे
दोस्त उनके दादा जी मनोरंजन सरकार ने बहुत की. उनके दादा मनोरंजन सरकार भूगोल के
शिक्षक थे और शायद इन्हीं कारणों के चलते भौगोलिक ज्ञान की ओर उनकी रुचि काफी बढ़
गई.

यह भी पढ़ें:सांपों से खुद को कटवाता है ये शख्स, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

धृतिराज सरकार की प्रतिभाएं

वहीं अब बात करते हैं धृतिराज सरकार की अद्भुत
प्रतिभाओं की तो आपको बता दें कि उनको देशों के बारे में काफी अच्छा ज्ञान है .
जिसके चलते वह सिर्फ 14.27 मिनट में संयुक्त राष्ट्र संघ से संबद्ध 195 देशों के
झंडो को देखकर उनका नाम तक बता सकते हैं व उन देशों की राजधानियों के बारे में भी
बता सकते हैं. इसके अलावा भी उनके पास कमाल का हुनर है जिसमें धृतिराज कागज पर बने
किसी भी निशान या ड्राइंग प्रैक्टिस बुक से किसी पक्षी का चित्र बना सकते हैं. इसके
साथ साथ वे एक ही नज़र में किसी भी भारतीय पक्षी को देखकर उसका नाम बता सकते हैं.
इतने कम उम्र में ही धृतिराज सरकार ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज
कराकर, अपना व अपने माता पिता का नाम देश भर में रोशन कर दिया है. जिस पर उनके
परिजनों को गर्व है.