Home > क्या है कोरोना का नया वैरिएंट Omicron BF.7? वैज्ञानिकों ने चिंता जाहिर करते हुए जारी की चेतावनी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्या है कोरोना का नया वैरिएंट Omicron BF.7? वैज्ञानिकों ने चिंता जाहिर करते हुए जारी की चेतावनी

  • देश में एक बार फिर मिला कोरोना का नया वैरिएंट BA.5.1.7
  • कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट बताया जा रहा है
  • गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने कोरोना के इस वैरिएंट का पता लगाया है



Written by:Ashis
Published: October 17, 2022 05:21:26 New Delhi, Delhi, India

Omicron BF.7: कोविड (Covid 19) के मामलों में कमी देखते हुए. हर तरफ अब ढील दे दी गयी है. लेकिन इसी बीच एक बार फिर एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, हाल ही में भारत में ओमिक्रॉन (Corona New Variant) के एक नए सब-वैरिएंट की एंट्री हो चुकी है और एक्सपर्ट ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है. कोरोना के सभी वैलिएंट  की तरफ यह बहुत ही खतरनाक तो है ही, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें, तो यह उन सबसे पावरफुल भी है. तो चलिए जानते हैं कि  आखिर यह नया वैरिएंट कौन सा है और इसके लक्षण क्या क्या हैं.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को हुआ कोरोना, अब AUS के खिलाफ T20 सीरीज खेल सकता है ये दिग्गज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है. BA.5.1.7 नाम से जाना जाने वाला यह वायरस काफी तेजी से फैलता है. जानकारी के मुताबिक, भारत में BF.7 सब-वैरिएंट के पहले मामले के बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर के द्वारा पता लगाया गया है. इस नए वैरिएंट के मिलने के बाद विशेषज्ञों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है क्योंकि चीन में कोविड -19 मामलों में आई तेजी का कारण कथित तौर पर BF.7 और BA.5.1.7 वैरिएंट को ही माना जा रहा है. बता दें कि ओमिक्रॉन के नए उप-वेरिएंट बीए.5.1.7 और बीएफ.7, अत्यधिक संक्रामक माने जाते हैं और अब ये दुनिया भर में अपने पैर पसार रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव हुए महानायक Amitabh Bachchan, ट्वीट कर दी जानकारी

एक तरफ जहां पूरे देश में लोग उत्साहपूर्वक देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं, वहीं एक्सपर्ट ने दिवाली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के पहले भी उचित सावधानी बरतने की सलाह दी है. एक्सपर्ट्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी को भी मास्क लगाना नहीं छोड़ना चाहिए और अगर कोई लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत आइसोलेट भी हो जाना है. अलग अलग रिसर्चों की मानें, तो बीएफ.7 वैरिएंट अन्य ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक माना जा रहा है. इसलिए कोशिश भर में हम सभी को विशेष ख्याल रखना चाहिए.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved