एक हफ्ते पहले गुजरात के जामनगर में कोविड-19 के ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट से संक्रमित पाए गए व्यक्ति की पत्नी और साले को भी कोरोना के नए संस्करण से संक्रमित पाया गया है. अब तक गुजरात में ओमिक्रॉन के तीन मामले सामने आ चुके हैं. 

अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (GBRC) में स्वाब के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग ने साफ़ कर दिया है कि दोनों ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हैं. 

नगर आयुक्त विजयकुमार खराड़ी ने बताया, “जामनगर में ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 2 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. टेस्ट से पता चला कि उन दोनों में ओमिक्रॉन था. तीनों की हालत स्थिर है, उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और वे अस्पताल में भर्ती हैं.” 

जेएमसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्हें शहर के सरकारी गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल में बनाए गए एक विशेष ओमिक्रॉन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है. 

विदेश से आए नागरिकों के संपर्क में आने वाले भी हो रहे ओमिक्रॉन पॉजिटिव. चौंकाने वाली बात ये है कि जो दो लोग कोरोना के नए वैरिएंट से पॉजिटिव मिले हैं, उनकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. लेकिन ये दोनों ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

यह भी पढ़ें:भारत में मिले Omicron Variant के मरीजों में कॉमन है ये लक्षण, जान लें वरना…

भारत में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 25 केस मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 10, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 1 और कर्नाटक में दो केस मिले हैं. राहत की बात ये है कि राजस्थान में सभी 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. महाराष्ट्र के पुणे में भी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उधर कर्नाटक से एक ओमिकॉन मरीज दुबई भाग गया है.

यह भी पढ़ें: Omicron के मरीजों को सांस लेने में कितनी है दिक्कत? क्या मौत का है खतरा? जानें डिटेल्स