Home > Viral Fever Home Remedies: वायरल बुखार में क्या-क्या खाना चाहिए?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Viral Fever Home Remedies: वायरल बुखार में क्या-क्या खाना चाहिए?

बदलते मौसम में वायरल फीवर और खांसी-जुकाम जैसी बीमारियां आसपास के वातावरण से फैलती हैं, इसलिए आपको अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हेल्दी डाइट और साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए.

Written by:Gautam Kumar
Published: November 06, 2022 03:51:06 New Delhi, Delhi, India

बदलते मौसम के कारण बुखार, सर्दी, सिर दर्द और बदन दर्द होना आम बात है. वायरल फीवर मौसम के अलावा अस्वास्थ्यकर भोजन और दूषित पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस से भी फैल सकता है. वायरल बुखार में कई सामान्य लक्षण होते हैं, जैसे तेज बुखार, उल्टी, सिरदर्द, शरीर में दर्द, कमजोरी और हर समय थकान. वायरल फीवर में तेजी से रिकवरी के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने खान-पान का ध्यान रखें ताकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो और उसे बीमारियों से लड़ने की ताकत मिले. आइए जानते हैं, वायरल फीवर में खान-पान का ध्यान कैसे रखें.

यह भी पढ़ें:सर्दियों में रोज पीएं बथुआ का चमत्कारी जूस, मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे

संतरे का जूस

विटामिन सी से भरपूर संतरे का जूस आपको स्वस्थ रखने के साथ-साथ बुखार कम करने में भी फायदेमंद होता है. वायरल फीवर में संतरे के जूस का सेवन रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर बुखार से लड़ने में मदद करता है. लेकिन ध्यान रहे कि जब भी जूस पीना हो तो ताजा निकाला हुआ संतरे का जूस ही पिएं.

यह भी पढ़ें:Water Chestnut: अस्थमा रोगी के लिए किसी वरदान से कम नहीं है सिंघाड़ा, जानें ये अद्भुत फायदे

दही

वायरल इंफेक्शन और बुखार से पीड़ित व्यक्ति के लिए दही का सेवन फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि दही में बैड बैक्टीरिया को खत्म करने की क्षमता होती है. इसलिए दही के सेवन से वायरल फीवर से पीड़ित व्यक्ति बुखार से लड़ने के साथ-साथ पाचन क्रिया में भी सुधार कर सकता है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में मजबूत रखें Immunity, खाने में शामिल करें ये 5 फूड प्रोडक्ट्स

सूखे मेवे

वायरल फीवर से पीड़ित लोगों के लिए ड्राई फ्रूट्स यानी सूखे मेवे का सेवन फायदेमंद हो सकता है. सूखे मेवों में जिंक की पर्याप्त मात्रा होने के कारण इनका सेवन रोगी को ऊर्जा प्रदान करने के साथ-साथ बुखार को कम करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: जुकाम-खांसी को दूर करने के लिए अपनाएं घरेलू ये उपाय, जल्द मिलेगी राहत

हरी सब्जियों का सेवन

वायरल फीवर में हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से मरीज को फायदा हो सकता है. पानी की पर्याप्त मात्रा होने के कारण हरी पत्तेदार सब्जियों के सेवन से रोगी को जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है और शरीर में पानी की कमी भी पूरी होती है. हालांकि बुखार में रोगी का कुछ भी खाने का मन नहीं करता है, ऐसे में आप सब्जी का सूप बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: स्ट्रांग इम्यूनिटी के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, नहीं सताएगी बीमारियां

लहसुन

लहसुन में विटामिन बी, विटामिन सी, कैल्शियम, सेलेनियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं. एंटीवायरल एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुणों से भरपूर लहसुन का सेवन करने से सर्दी-खांसी, सूजन और वायरल फीवर से बचा जा सकता है. वायरल फीवर होने पर लहसुन का सेवन कच्ची चटनी के रूप में किया जा सकता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved