Home > गले में खराश और बुखार है तो न करें लापरवाही, तुरंत करा लें चेकअप कहीं ये बीमारी तो नहीं
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

गले में खराश और बुखार है तो न करें लापरवाही, तुरंत करा लें चेकअप कहीं ये बीमारी तो नहीं

  • सर्दी-जुकाम और बुखार को न लें हल्के में हो सकता है कोरोना.
  • सर्दी लगकर बुखार आना और गले में खराश होना है वायरल के लक्षण.
  •  बदन दर्द और नाक बहना है सीजनल फ्लू के लक्षण.

Written by:Hema
Published: October 21, 2022 11:01:23 New Delhi, Delhi, India

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में मौसम बदलने के कारण जुकाम- खांसी (Cold – Cough) और बुखार की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. कई लोगों के गले में खराश की दिक्कत भी होती है. ध्यान रहे कि अगर आपको या आपके आसपास किसी को ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो सावधान हो जाएं. उन्हें हल्के में न लें. क्योंकि ये कोरोना (Corona), फ्लू (Flu), वायरल (Viral ) और स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के भी लक्षण हो सकते हैं. इसलिए लापरवाही न करते हुए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. ये सभी बीमारियां बहुत खतरनाक हैं, जिनसे जान भी जा सकती है. आइए जानते हैं कि गले में खराश होना और बुखार होना कौन सी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मूंगफली कई पोषक तत्वों का है खजाना, मिलते हैं ये 4 बड़े फायदे

कोरोना महामारी के लक्षण

बता दें कि भारत समेत कई अन्य देशों में कोरोना के 2 नए वेरिएंट सामने आए हैं. ये वेरिएंट ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट हैं. जिनका नाम BA.5.1.7 और BF.7 है. इन दोनों वेरिएंट को बहुत खतरनाक माना जा रहा है. इनमें लोगों को कुछ इस तरह की दिक्कतें हो रही हैं.

-गले में खराश

-बुखार आना

-सीने में दर्द

-सुनने में परेशानी

-कंपकंपी आना

-स्मैल में बदलाव

-नाक बहना

-लगातार खांसी आना

यह भी पढ़ें: अगर आपको भी होती है सर्दी में कफ की समस्या, तो ऐसे करें दालचीनी का इस्तेमाल

स्वाइन फ्लू के लक्षण

स्वाइन फ्लू भी एक बैक्टीरियल और खतरनाक इंफेक्शन है जो एक दूसरे से फैलता है. वैसे घबराने की बात नहीं है क्योंकि भारत में स्वाइन फ्लू पर कंट्रोल पा लिया गया है लेकिन फिर भी आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये लक्षण होने पर समझ जाएं कि आप स्वाइन फ्लू के चपेट में हो सकते हैं.

-बुखार आना

-खांसी आना

-गले में दर्द और खराश

-नाक बंद या बहना

-शरीर में दर्द

-चक्कर आना

-डायरिया और उल्टी

यह भी पढ़ें: मेंटल हेल्थ को दुरुस्त करने के लिए अधिक फायदेमंद है मैग्नीशियम, इन पोषक तत्वों का करें सेवन

सीजनल फ्लू के लक्षण

गले में खराश और बुखार आना सीजनल फ्लू के लक्षण भी हो सकते हैं. नीचे दिए गए लक्षण सीजनल फ्लू के हैं.

– फ्लू में खांसी

-जुकाम

 – बदन दर्द

– सिर दर्द

–  नाक बहने है

वायरल के लक्षण 

अगर आपको बहुत थकान और पूरे शरीर में दर्द है और बुखार भी आ रहा है तो ये वायरल के भी लक्षण हो सकते हैं.

 – गले में खराश

– खांसी होना भी

 – सर्दी लगकर भी बुखार आना

 – कई बार त्वचा पर रैशेज भी हो सकते हैं

यह भी पढ़ें: Jaggery in Winter: सर्दी के मौसम में गुड़ का करें सेवन, कई बीमारियां होंगी दूर

ध्यान रहे की ऊपर दिए गए सभी लक्षण गंभीर समस्या का कारण हो सकते हैं. इसलिए अपने लक्षणों के मुताबिक डॉक्टर से मिलें और सही समय पर इलाज जरूर शुरू करें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved