Home > हाई कोर्ट ने कहा- दिल्ली का मौजूदा स्वस्थ्य ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

हाई कोर्ट ने कहा- दिल्ली का मौजूदा स्वस्थ्य ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है

  • ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स और इससे जुड़े मामलों की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जम कर फटकार लगाई
  • हाई कोर्ट ने कहा, दिल्ली में मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदहाल.
  • हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा, आप बालू में सिर धंसाए शुतुरमुर्ग की तरह व्यवहार कर रहे हैं. 

Written by:Akashdeep
Published: May 06, 2021 12:14:22 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरूवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की इस परीक्षा की घड़ी में दिल्ली की मौजूदा चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. कोर्ट ने साथ ही दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजधानी के जो भी निवासी कोविड-19 से पीड़ित हैं, उन्हें उपचार की सुविधा मुहैया कराएं.

कोर्ट ने कहा कि सरकार अगर यह कह रही है कि स्वास्थ्य ढांचा नहीं चरमराया है तो वह शुतुरमुर्ग की तरह व्यवहार कर रही है जो संकट के समय बालू में सिर धंसा लेता है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा से कहा, “आप बालू में सिर धंसाए शुतुरमुर्ग की तरह व्यवहार कर रहे हैं. जब आप इस स्थिति का बचाव कर रहे हैं तो आप राजनीति से ऊपर नहीं उठ रहे हैं. हम हमेशा सच कहेंगे चाहे वह कितना भी कड़वा क्यों नहीं हो.” मेहरा ने पीठ के समक्ष कहा था कि वह यह नहीं कह सकते हैं कि स्वास्थ्य ढांचा चरमरा गया है.

यह भी पढ़ेंः सीएम केजरीवाल ने कहा- रोज 700 MT ऑक्सीजन मिले तो किसी को इसकी कमी से मरने नहीं देंगे

उन्होंने कहा कि सरकार के पास कई पहल हैं जैसे बिस्तरों की संख्या 15 हजार बढ़ाना और आईसीयू बिस्तरों की संख्या 1200 बढ़ाना, ये सब पाइपलाइन में हैं और अब ऑक्सीजन की आपूर्ति भी हो रही है. इस पर अदालत ने कहा, “सिर्फ ऑक्सीजन की बात नहीं है. क्या ऑक्सीजन पर्याप्त है? क्या आपके पास ऑक्सीजन है तो आपके पास सब कुछ है?”

कोर्ट ने कहा, “पाइपलाइन तो पाइपलाइन है. वे फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं.’’ कोर्ट ने यह टिप्पणी 53 वर्षीय एक कोविड रोगी की याचिका पर की जिसने वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बिस्तर की मांग की क्योंकि उसका ऑक्सीजन स्तर करीब 40 तक गिर गया और उसे कहीं भी आईसीयू बिस्तर नहीं मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी का आरोप- बंगाल आकर बीजेपी नेता लोगों को भड़का रहे हैं

यह भी पढ़ेंः केरल में 9 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन, सरकार ने दिए आदेश

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved