Home > आपको भी परेशान करते हैं मच्छर? तो जानें इसकी क्या है वजह
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

आपको भी परेशान करते हैं मच्छर? तो जानें इसकी क्या है वजह

अगर आपको लगता है कि आप मच्छरों के पसंदीदा शिकार हैं, तो आप सायद गलत नहीं हैं. आज हम आपको बताने जा रहें हिन् आखिर क्यों मच्छर आपको काटते है

Written by:Gautam Kumar
Published: September 19, 2022 02:49:04 New Delhi, Delhi, India

बरसात (Rain) के मौसम (Season) में मच्छरों (Mosquitoes) का प्रकोप काफी बढ़ जाता है. ऐसे में मच्छर आपको ढूंढ कर काट लेते हैं. खासकर भीड़ में मच्छर ऊपर से नीचे तक लोगों को काटते हैं और इसके पीछे कई कारण होते हैं. NDTV की रिपोर्ट ने बताया की अधिकांश मच्छरों के काटने के पीछे क्या कारण हैं जो आपको आश्चर्यचकित कर सकते हैं. हालांकि, यह आपके खून के कारण नहीं है, बल्कि कई अलग-अलग चीजों के कारण है. तो आइए जानते हैं इसकी असली वजह की आखिरी आपको क्यों काटते हैं मच्छर.

यह भी पढ़ें: World Mosquito Day 2022: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व मच्छर दिवस

ब्लड ग्रुप

कई अध्ययनों में कहा गया है कि अधिक मच्छर ब्लड ग्रुप O को काटते हैं. मच्छरों को ज्यादातर इसी ब्लड ग्रुप की ओर आकर्षित होते देखा गया है. वहीं, मेटाबॉलिक रेट भी मच्छरों की पसंद को प्रभावित करता है. गर्भवती महिलाओं और मोटे लोगों का मेटाबॉलिक रेट ज्यादा होता है, जिससे मच्छर उन्हें ज्यादा काटते हैं.

यह भी पढ़ें: डेंगू की बीमारी में पिए वीटग्रास जूस, तेजी से बढ़ता है प्लेटलेट्स काउंट

पसीना और गंध

मच्छर सब कुछ सूंघ सकते हैं. वे पसीने के माध्यम से शरीर से निकलने वाले लैक्टिक एसिड, अमोनिया और अन्य कंपाउंड्स की भी पहचान कर सकते हैं. अगर मच्छरों को आपके शरीर की गंध अच्छी लगेगी, तो वे आपको और काट सकते हैं.

स्किन 

त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया मच्छरों को आमंत्रित करते हैं. कई शोधों का कहना है कि किसी व्यक्ति के शरीर पर जितने अधिक बैक्टीरिया होंगे, उतने ही अधिक मच्छर उनके पास आएंगे. इस वजह से ज्यादातर मच्छर पैरों में ही काटते हैं क्योंकि वहां बैक्टीरिया ज्यादा पाएं जाते हैं.

यह भी पढ़ें: बारिश में कौन सी बीमारियां कर सकती है आपको परेशान, जानें कैसे करें बचाव

गैस

कार्बन डाइऑक्साइड एक गैस है जिसे मच्छरअच्छी तरह पहचानते हैं. इसके साथ ही मच्छर 5 से 15 मीटर दूर से भी अपने लक्ष्य को पहचान लेते हैं. लोग जितनी देर सांस लेते हैं, वे कार्बन डाइऑक्साइड पैदा करते हैं और उतने ही मच्छर उनकी ओर आकर्षित होते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved