Home > Diabetes के मरीज जरूर खाना चाहिए ये 4 चीजें, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर
opoyicentral

Diabetes के मरीज जरूर खाना चाहिए ये 4 चीजें, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर

  • डायबिटीज के मरीजों को दवाइयों के अलावा कुछ चीजों को डाइट में शामिल करना चाहिए.
  • इन चीजों को डाइट में शामिल करते हुए आपका शुगर लेवल नियंत्रित रह सकता है.
  • इन चीजों के सेवन से पहले डॉ की परामर्श जरूर लें.

Written by:Sneha
Published: May 29, 2022 11:33:05

Diabetes Control Tips: गलत खानपान, खराब डेली रुटीन कई बीमारियों की वजह बन जाती है. इन्हीं बीमारियों में एक डायबिटीज है जिसे आम भाषा में शुगर नाम की बीमारी कहते हैं. डायबिटीज पेशेंट का ब्लड शुगर लेवल अक्सर बढ़ जाता है और इसे समय रहते काबू में पाना जरूरी होता है. दुनिया में महामारी के रूप में फैला हुआ है कोरोना वायरस भी मधुमेह के मरीजों को तेजी से पकड़ रहा है और अगर आपमें से कोई डायबिटीज से ग्रसित हैं तो इस लेख को अच्छे से पढ़ें लेकिन इसे फॉलो करने से पहले किसी डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ेंः Vitamin D Deficiency: किस विटामिन की कमी से बॉडी में रहती है सुस्ती?

ये 4 चीजें शुगर को करता है कंट्रोल

अलसी का सेवन: अलसी का सेवन काफी फायदेमंद होता है. इसमें फाइबर और लिनोलेनिक एसिड पाया जाता है. इसका हर दिन सेवन करने से शुगर लेवल को कंट्रोल होता ही है साथ में कोलेस्ट्रॉल भी काबू में रहता है

दूध का सेवन: दूध में कई गुण पाए जाता हैं जिसमें से कैल्शियम और विटामिन डी मुख्य है. इसलिए मधुमेह में शुगर लेवल को कम करने के लिए दूख जरूर पिएं.

यह भी पढ़ें: अक्सर सिरदर्द और रहती है थकान, तो शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी

खजूर का सेवन: वैसे तो खजूर का सेवन कई बीमारियों को ठीक करता है. उसी तरह फाइबर उच्च मात्रा में पाए जाने के कारण डायबिटीज के रोगियों को फायदा मिलता है. एक शोध के मुताबिक, खजूर में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो एंटी डायबिटीक की तरह काम करता है.

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में महिलाओं के लिए कौन से पोषक तत्व होते हैं बहुत जरूरी? जानें डिटेल्स

बीन्स का सेवन: डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट में बीन्स का सेवन करना चाहिए. इसमें कैल्शियम और फाइबर होता है जिसका सेवन करने से आप हमेशा पेट भरा महसूस करेंगे. इसमें शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved