Home > क्यों नहीं चल रही हैं बॉलीवुड फिल्में? पल्लवी जोशी ने बताया सबसे बड़ा कारण
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्यों नहीं चल रही हैं बॉलीवुड फिल्में? पल्लवी जोशी ने बताया सबसे बड़ा कारण

साल 2022 बॉलीवुड के लिए बेहद खराब रहा है. इस साल अधिकतर फिल्में ज्यादा कमाई नहीं कर पाई हैं. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा हो या फिर रणबीर कपूर की शमशेरा, बज के बावजूद भी कई बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई हैं.

Written by:Stuti
Published: September 05, 2022 10:38:53 New Delhi, Delhi, India

साल 2022 बॉलीवुड के लिए बेहद खराब रहा है. इस साल अधिकतर फिल्में ज्यादा कमाई नहीं कर पाई हैं. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा हो या फिर रणबीर कपूर की शमशेरा, बज के बावजूद भी कई बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई हैं. लेकिन इसकी वजह क्या है? इस बारे में अब पल्लवी जोशी ने बात की है. 

यह भी पढ़ें: KBC 14: गोल्ड मेडलिस्ट निखत जरीन और मीराबाई चानू ने शूट के वक्त की मस्ती, देखें वीडियो

क्यों फ्लॉप हो रही हैं बॉलीवुड की फिल्में?

बॉक्स ऑफिस पर जहां बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों को दर्शक रिजेक्ट कर रहे हैं, तो वहीं विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने धुआंधार कमाई करके एक नया ट्रेंड सेट किया. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पल्लवी जोशी से पूछा गया कि बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट क्यों रही हैं? इसका कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्मों में भारत की समस्याओं को दिखाया ही नहीं जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Aashiqui सीरीज के ये 5 सुपरहिट गाने, जिन्हें आज भी लोग करते हैं पसंद

HT को दिए इंटरव्यू में पल्लवी जोशी ने कहा- मैं बॉलीवुड में एक्सपर्ट नहीं हूं, इसलिए मुझे नहीं पता कि शमशेरा या दोबारा और बाकी फिल्मों के साथ क्या हुआ. लेकिन मैं आपको इतना बता सकती हूं कि हमारी फिल्म के फेवर में किस चीज ने काम किया. मैं हमेशा ये मानती हूं कि आप जिस इरादे से अपने सब्जेक्ट और परफॉर्मेंस को दिखाते हैं उसे दर्शक समझते हैं.

यह भी पढ़ें: Aashiqui 3 में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन, देखें वीडियो आएगी 90’s की याद

पल्लवी जोशी ने कहा- थिएटर में ऐसे भी दिन थे, जब मैंने अपना फोकस खो दिया था और मुझे ऑडियंस का सेम रिएक्शन नहीं मिल रहा था. वो मेरी जिंदगी के सबसे खराब दिन थे. फिल्मों के साथ भी ऐसा ही है. स्क्रीन के जरिए लोग आपकी ईमानदारी को जज कर लेते हैं. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved