Home > कौन हैं पंजाबी सिंगर अल्फाज?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं पंजाबी सिंगर अल्फाज?

  • पंजाबी सिंगर अल्फाज सिंह का असली नाम अमनजोत सिंह पंवार हैं.
  • अल्फाज एक उभरते हुए कलाकार हैं जो हनी सिंह को बड़ा भाई मानते हैं.
  • अमनजोत सिंह पंवार ने अपना निक नेम अल्फाज रखा है.

Written by:Sneha
Published: October 02, 2022 06:03:05 New Delhi, Delhi, India

Who is Alfaz Singh: पंजाब से कई सारे सिंगर ऐसे आए हैं जो एक-दूसरे को आमतौर पर जानते हैं. इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर हनी सिंह के एल्बम हाय मेरा दिल सिंगिंग से डेब्यू किया था और उसके बाद इन्होंने साथ में कई प्रोजेक्ट पर काम किया. पंजाबी गानों को गाने वाले अल्फाज सिंह दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के बड़े फैन थे. अल्फाज को अमनजोत सिंह पंवार (Amanjot singh Panwar) के भी नाम से भी जाना जाता है. अल्फाज (Alfaaz) सिंह से जुड़ी और बातें चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अर्चना गौतम?

कौन हैं अल्फाज सिंह?

अल्फाज का जन्म 1 जनवरी, 1989 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था. 5 फीट 9 इंच के अल्फाज सिंह का असली नाम अमनजोत सिंह पंवार (Amanjot Singh Panwar) है जिन्हें लोग अल्फाज कहते हैं. इन्होंने हनी सिंह के एल्बम हाय मेरा दिल से गायकी में डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं MC Stan?

यह भी पढ़ें: कौन हैं यूट्यूबर Abdu Rozik?

इसके अलावा अल्फाज ने हनी सिंह के साथ कई गाने गाए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 गाने बनाए हैं और सिंगिंग का क्रेज उन्हें बचपन से रहा है. 12वीं परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने सिंगिंग का काम शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चाहर चौधरी?

यह भी पढ़ें: कौन हैं Gautam Vig?

अल्फाज ने 2500+ से ज्यादा गाने लिखे हैं और हनी सिंह के कई गानों को अल्फाज सिंह ने ही लिखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्फाज सिंह को पहला मेहताना 25 हजार रुपये मिला था जिसे उन्होने हनी सिंह को डेडिकेट किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं निमृत कौर अहलूवालिया?

यह भी पढ़ें: कौन हैं साजिद खान?

पंजाबी सिंगर, लेखक और कंपोजर अल्फाज सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 79 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनकी पोस्ट्स को फैंस काफी पसंद करते हैं. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved