Home > कौन हैं बिग बॉस मराठी 4 के विनर Akshay Kelkar?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .Mumbai, Maharashtra, India

कौन हैं बिग बॉस मराठी 4 के विनर Akshay Kelkar?

अक्षय केलकर कलर्स मराठी के पॉपुलर शो नीमा डेन्जोंगपा में सुरेश के किरदार से लोकप्रिय हुए. ये शो लगभग 1 साल चला जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. अब बिग बॉस मराठी 4 जीतने के बाद अक्षय केलकर को और भी उपलब्धियां मिल सकती हैं.

Written by:Sneha
Published: January 09, 2023 08:18:05 Mumbai, Maharashtra, India

Bigg Boss Marathi 4 Winner Akshay Kelkar: बिग बॉस मराठी सीजन 4 के विनर अक्षय केलकर बने हैं. अक्षय केलकर मराठी टीवी एक्टर हैं जिनकी लोकप्रियता महाराष्ट्र में काफी है. बिग बॉस मराठी (Bigg Boss Marathi 4 Winner) जीतने के बाद अक्षय केलकर को लाखों रुपये इनाम में मिले और बिग बॉस मराठी की ट्रॉफी भी मिली. चलिए आपको बताते हैं अक्षय केलकर से जुड़ी कुछ बातें.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: कौन हैं Priyanka Chahar Choudhary के भाई Yogesh? जानें उनके बारे में सबकुछ

कौन हैं बिग बॉस मराठी 4 के विनर अक्षय केलकर?

महाराष्ट्र के ठाणे में जन्में अक्षय केलकर 16 मार्च के दिन अपना बर्थडे मनाते हैं. बचपन से वे आर्ट डायरेक्टर बनना चाहते थे और इसी में अपना करियर बनाया जिसमें वे सफल रहे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Live on Mobile: बिग बॉस 16 मोबाइल पर लाइव कैसे देखें? यहां जानें स्टेप टू स्टेप डिटेल्स

अक्षय केलकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अक्षय केलकर ने कलर्स मराठी पर नीमा डेन्जोंगपा नाम का मराठी सीरियल किया, जिसमें उन्होंने सुरेश नाम के किरदार को निभाया जिसे पसंद किया गया. ये शो लगभग 1 साल तक चला और इस शो में वे मराठी एक्ट्रेस सुरभि दास के अपोजिट नजर आए थे.

यह भी पढ़ें: Bhuvan Bam Net Worth in Indian Rupees: यूट्यूब स्टार भुवन बाम हर महीने कितना कमाते हैं? जानें उनकी कुल संपत्ति

अक्षय केलकर ने डॉन कटिंग 2, माधुरी और टकाटक 2 जैसी मराठी फिल्में की हैं. अक्षय भाकरवड़ी और क्राइम पेट्रोल जैसे शोज भी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Khan Sir Networth in Hindi: सोशल मीडिया पर खान सर के कितने फॉलोवर्स हैं? जानें उनकी कुल संपत्ति भी

 भी पढ़ें: Raveena Tandon Daughter Photos: रवीना टंडन की बेटी नहीं हैं किसी से कम, देखें उनकी लेटेस्ट तस्वीरें

साल 2013 में आए मराठी सीरियल ‘बे दुना दाहा’ के साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई शोज किए हैं. बिग बॉस मराठी 4 में अक्षय केलकर को 5 लाख रुपये का चेक और बिग बॉस मराठी 4 की ट्रॉफी इनाम के तौर पर दिया गया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved