Home > Tunisha Sharma Fans Reactions: तुनिशा शर्मा की मौत पर कुछ इस तरह रिएक्ट कर रहे हैं फैंस, आप भी देखें
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Tunisha Sharma Fans Reactions: तुनिशा शर्मा की मौत पर कुछ इस तरह रिएक्ट कर रहे हैं फैंस, आप भी देखें

मशहूर टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मृत्यु शनिवार, 24 दिसंबर 2022 को हुई. तुनिशा की मौत की खबर सुन उनके सभी फैंस शोक में डूब गए हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. आप भी देखिए.

Written by:Vishal
Published: December 24, 2022 04:19:17 New Delhi, Delhi, India

Tunisha Sharma Fans Reactions: टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार, 24 दिसंबर 2022 को मेकअप रूम में आत्महत्या (Tunisha Sharma cause of death) की.  न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो वालिव की पुलिस ने बताया कि ‘टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने आत्महत्या (Tunisha Sharma Suicide) की है. उन्होंने अपने टीवी सीरियल के सेट पर मेकअप रूम में आत्महत्या की. एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’ बता दें कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से इसकी जांच करेगी. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस उस दौरान सेट पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ करेगी. एक्ट्रेस की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस भी काफी दुखी हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख प्रकट कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि फैंस कैसे अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma की मौत से शोक में डूबा टीवी जगत, साथी कलाकारों ने दिए ऐसे रिएक्शन

आप ऊपर दिए गए ट्वीट में देख सकते हैं कि फैंस मीम्स के जरिए और पोस्ट के जरिए अपना दुख प्रकट कर रहे हैं. फैंस यही कह रहे हैं कि यकीन नहीं हो रहा कि अब वो इस दुनिया में नहीं है. उनकी उम्र सिर्फ 20 साल ही थी. एक फैन ने उनके टीवी सीरियल ‘इंटरनेट वाला लव’ का भी जिक्र किया.

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Movies: बॉलीवुड की इन फिल्मों में तुनिशा शर्मा ने किया था काम, देखें लिस्ट

कौन थीं तुनिशा शर्मा? (Who was Tunisha Sharma?)

तुनिशा शर्मा का जन्म 4 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ में हुआ था. तुनिशा को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था. जब उनकी उम्र सिर्फ 14 साल की थी तो उन्हें टीवी सीरियल ‘भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप’ के लिए चुना गया था, जिसमें उन्होंने राजकुमारी चंदकंवर की भूमिका निभाई थी. उसी साल तुनिशा ने चक्रवर्ती अशोक सम्राट नाम के टीवी सीरियल में राजकुमारी अहंकारा की भूमिका भी निभाई थी.

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma cause of death: तुनिशा शर्मा की मौत कैसे हुई?

तुनिशा शर्मा ने चक्रवर्ती अशोक सम्राट टीवी सीरियल में काम करने के बाद गब्बर पुंछवाला और शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह ने भी अभिनय किया था. आपको बता दें कि 27 अगस्त 2018 से 29 मार्च 2019 तक तुनिशा ने कलर्स टीवी के शो ‘इंटरनेट वाला लव’ में आध्या वर्मा की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने 2021 में सोनी सब की साइंस फिक्शन टीवी सीरीज ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ में एएसपी अदिति जामवाल की भूमिका निभाई थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुनिशा शर्मा टेलीविजन के अलावा फिल्मों में भी सक्रिय थी. उन्होंने फितूर, बार बार देखो, कहानी 2 और दबंग 3 जैसी फिल्मों में एक्टिंग की थी. इसके अलावा तुनिशा ने प्यार हो जाएगा, नैनो का ये रोना जाए ना और तू बैठे मेरे सामने जैसे कई संगीत वीडियो में भी अपने अभिनय से फैंस का दिल लूटा था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved