Home > UT69 Box Office Collection Day 4: ‘यूटी 69’ की चार दिन में कितनी कमाई हुई? जानें अब तक का कलेक्शन
opoyicentral
आज की ताजा खबर

8 months ago .New Delhi, India

UT69 Box Office Collection Day 4: ‘यूटी 69’ की चार दिन में कितनी कमाई हुई? जानें अब तक का कलेक्शन

फिल्म UT 69 रिलीज हो चुकी है. (फोटो साभार:Instagram)

3 नवंबर को फिल्म UT69 रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में राज कुंद्रा ने अपना डेब्यू किया है. इस फिल्म में राज कुंद्रा की ही बायोपिक है.

Written by:Sneha
Published: November 06, 2023 10:45:00 New Delhi, India

UT69 Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा की फिल्म यूटी 69 रिलीज हो चुकी है. रिलीज के 4 दिनों के बाद भी फिल्म की कमाई अपनी लागत से काफी दूर है लेकिन राज के अभिनय की तारीफ हो रही है. फिल्म यूटी 69 का कलेक्शन उसकी लागत के आस-पास हो चुका है. इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था. राज कुंद्रा काफी समय बाद मास्क को हटाते हुए अपनी फिल्म के बारे में बात करते नजर आए थे लेकिन उनकी सभी कोशिशें खराब होती नजर आ रही है. फिल्म यूटी 69 ने अभी तक कितनी की कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने तुलसी के पौधे में दिया जल, तो कुछ लोग हुए नाराज और कुछ ने दी एडवाइस!

फिल्म यूटी 69 ने अभी तक कितनी कमाई की? (UT69 Box Office Collection Day 4)

राज कुंद्रा एक बिजनेसमैन हैं लेकिन उनके ऊपर आरोप लगा कि वो पोर्न फिल्में बनाते हैं. इसके सबूत मुंबई पुलिस को उनके मुंबई स्थित ऑफिस में बरामद हुए. राज कुंद्रा उन दिनों काफी मुश्किलों में रहे और शिल्पा शेट्टी इस मुद्दे पर बिल्कुल भी बात नहीं करती थीं. लेकिन धीरे-धीरे उनकी लाइफ नॉर्मल हुई और आखिरकार फिल्म यूटी 69 रिलीज की गई और फिल्म को देखने लोग पहुंच भी गए. Sacnilk के अनुसार, फिल्म यूटी 69 ने पहले दिन 10 लाख लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म में दूसरे दिन 15 लाख का कलेक्शन किया था. फिल्म ने तीसरे दिन 17 लाख की कमाई की है. फिल्म ने चौथे दिन 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चार दिनों में 52 लाख रुपये की कमाई की. फिल्म में जेल के अंदर राज कुंद्रा के साथ क्या क्या होता है और वो कैसा महसूस करते हैं ये दिखाया गया है.

यह भी पढ़ेंः Tiger 3 Advance Booking: ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग कैसे करें? यहां जानें स्टेप टू स्टेप पूरी प्रक्रिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म UT 69 में राज कुंद्रा एकलौते जाने-पहचाने एक्टर हैं. बाकी सभी जूनियर आर्टिस्ट हैं और फिल्म की कास्ट के बारे में कोई खुलासा भी नहीं किया गया है. फिल्म यूटी 69 का निर्देशन शाहनवाज अली ने किया है और उन्होंने पूरी फिल्म उसपर बनाई है जो राज कुंद्रा ने उस आरोप के बाद झेली. फिल्म में शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चे को क्या क्या महसूस हुआ ये सबकुछ दिखाया गया है. राज कुंद्रा ने काफी महीनों तक मास्क कैरी किया और एक से बढ़कर एक मास्क पहने. लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया उस दौरान उन्होंने मास्क उतारा और कहा कि अब इससे आजाद हुआ.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Phone Number: विराट कोहली से संपर्क कैसे करें? यहां जानें इसका सटीक जवाब

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved