Home > Dussera Special: छोटे पर्दे पर ‘रावण’ इन एक्टर्स ने बटोरी लोकप्रियता, देखें लिस्ट
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Dussera Special: छोटे पर्दे पर ‘रावण’ इन एक्टर्स ने बटोरी लोकप्रियता, देखें लिस्ट

  • रावण एक खलनायक होने के साथ ही साथ एक विद्वान ब्राह्मण भी था
  • अभिनेता अरविंद त्रिवेदी द्वारा निभाए गए रावण के किरदार को बहुत पसंद किया गया है
  • रामानंद सागर की रामायण में अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने शानदार अभिनय किया था 

Written by:Ashis
Published: October 04, 2022 11:41:01 New Delhi, Delhi, India

दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन पूरे देश भर में जगह-जगह रावण के पुतले जलाए जाने की परंपरा है. रावण एक ऐसा किरदार है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह खलनायक तो था ही, उसके साथ ही साथ वह एक विद्वान ब्राह्मण भी था. ऐसे में अक्सर जब हम रावण की छवि अपने दिमाग में बनाते  है, तो कई शानदार कलाकारों की छवि अपने आप दिमाग में उभर आती है. ऐसे में आज हम इस लेख में उन कलाकारों की बात करने वाले हैं, जिन्होंने रावण का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है. 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में राम ही नहीं रावण की भी है जन्मभूमि, यहां होती है लंकापति की पूजा

अरविन्द त्रिवेदी

रावण का जिक्र हो और रामानंद सागर की रामायण की बात न हो, ऐसा कहा संभव है. इस रामायण में रावण का किरदार अभिनेता अरविन्द त्रिवेदी ने निभाया था. इस धारावाहिक में उन्होंने अपने शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों पर जो छाप छोड़ी है. वह अभी भी बरकरार है और हमेशा रहेगी.  

यह भी पढ़ें: दशहरा और विजयदशमी में क्या अंतर है? एक ही दिन मनाए जाते हैं दोनों त्योहार

पारस छाबड़ा

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा भी रावण का किरदार कर चुके हैं. दरअसल, सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में पारस ने रावण का किरदार निभाया था. हांलांकि वह उतनी लोकप्रियता नहीं बटोर पाए.

यह भी पढ़ें: Dussehra essay in hindi: दशहरा क्यों मनाया जाता है? 10 लाइन के निबंध में जानें

तरुण खन्ना

मशहूर धारावाहिकों में से एक देवो के देव महादेव में अभिनेता तरुण खन्ना को रावण के किरदार में देखा गया था. लेकिन तरुण खन्ना भी कुछ खास परफॉर्मेंस दे नहीं पाए.

यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: हर साल क्यों मनाते हैं दशहरा? जान लें इसका धार्मिक महत्व

आर्य बब्बर

इन सभी अभिनेताओं के अलावा मशहूर एक्टर राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर भी रावण का किरदार निभा चुके हैं.  उन्होंने सीरियल संकट मोचन महाबली हनुमान में रावण की भूमिका निभायी थी.

यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: जले रावण की राख से करें ये 4 खास उपाय, बन जाएंगे सब बिगड़े काम

जय सोनी

अभिनेता जय सोनी भी रावण का किरदार निभा चुके हैं. वह जी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक रावण में रावण के युवावस्था के किरदार को निभाते हुए नजर आए थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved