Dussehra essay in hindi; दशहरा हिंदू धर्म का प्रसिद्ध त्योहार है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से यह त्यौहार आश्विन माह में मनाया जाता है. 9 दिनों तक नवरात्रि के पर्व के दौरान दशहरे का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. दशहरे को विजयदशमी भी कहा जाता है. इस साल दशहरा (Dussehra 2022) 5 अक्‍टूबर बुधवार को मनाया जाएगा और इस दिन देश भर में जगह-जगह पर रावण के पुतले जलाए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: नवरात्रि कन्या पूजन करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां

दशहरा त्यौहार उस दिन के रूप में मनाया जाता है जब भगवान राम ने लंका में राक्षस राजा रावण का वध किया था. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, कहा जाता है कि इसी दिन  देवी दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था. इसलिए इस दिन को बुराई की अच्छाई पर जीत के रूप में मनाया जाता है, कहा जाता है कि बुराई कितनी भी प्रबल क्यों न हो लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है. आइए हम दशहरा पर्व पर 10 लाइन के निबंध लिखते हैं.

यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: हर साल क्यों मनाते हैं दशहरा? जान लें इसका धार्मिक महत्व

1. दशहरा सबसे लंबे समय तक मनाये जाने वाला हिंदुओं का प्रसिद्ध त्यौहार है. यह 10 दिनों तक मनाया जाता है.

2. दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, कहा जाता है कि इसी दिन श्री राम ने राक्षस  राज रावण का वध कर अपनी पत्नी सीता को मुक्त कराया था.

3. दशहरा पर्व न सिर्फ हिंदू धर्म में बल्कि देश के अन्य धर्मों द्वारा भी मनाया जाता है.

4. 9 दिन के  नवरात्रि पर्व के बाद 10वें दिन दशहरा मनाया जाता है, इस दिन हर तरफ एक अलग ही रौनक देखने को मिलती जगह-जगह मेले लगे हुए होते हैं.

5. इस दिन मेलों में तरह-तरह के झूले लगे होते हैं और रामलीला का आयोजन किया जाता है.

यह भी पढ़ें:  Navami 2022 Wishes, Images, Status: महानवमी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं

6. मेलों में और पार्कों में कुंभकरण, मेघनाथ, और रावण के पुतले बनाए जाते हैं और दशहरे वाले दिन उन्हें जलाया जाता है.

7. तीनों राक्षसों के पुतले को जलाने का उद्देश्य होता है कि इनके साथ बुराई को जलाया जा रहा है.

8.पुतलों को जलाते समय जोरदार आतिशबाजी होती है और खुशियां मनाई जाती है.

9.  दशहरे पर बच्चे हो या बड़े सभी लोग बेहद इंजॉय करते हैं, और मेले का लुत्फ उठाते हैं.

10. दशहरा भारतीय उपमहाद्वीप में लंका के राजा रावण की बर्बर भूमिका के अंत का प्रतीक माना जाता है.