Home > Daler Mehndi Family: दलेर मेहंदी के परिवार की जानकारी, कौन क्या करता है
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Daler Mehndi Family: दलेर मेहंदी के परिवार की जानकारी, कौन क्या करता है

टॉप सिंगर दलेर मेहंदी को गुरुवार को कबूतरबाजी के इल्जाम में 2 साल की सजा सुना दी गई है. दलेर मेहंदी के भाई मीका सिंह को तो सभी जानते हैं. चलिए आपको उनकी पत्नी और बच्चों के बारे में बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: July 14, 2022 12:22:21 New Delhi, Delhi, India

टॉप सिंगर और भांगड़ा किंग दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को गुरुवार 14 जुलाई 2022 को ‘कबूतरबाजी’ के इल्जाम में 2 साल की सजा सुना दी गई है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि दलेर मेहंदी के परिवार में कौन-कौन हैं. दलेर मेहंदी के छोटे भाई मीका सिंह की तो सभी जानते ही हैं, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चों के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: दलेर मेहंदी के टॉप 5 गाने, जो आज भी लोगों को थिरकने पर कर देते हैं मजबूर

दलेर मेहंदी ने की दो शादियां

लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, दलेर मेहंदी ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली शादी अमरजीत मेहंदी से हुई थी. उनसे बेटा मंदीप मेहंदी और बेटी अजीत मेहंदी हुए. मंदीप और अजीत दोनों ही प्लेबैक सिंगर हैं. इसके अलावा दलेर मेहंदी ने दूसरी शादी आर्किटेक्ट और सिंगर तरनप्रीत से की. इन्हें ‘निक्की मेहंदी’ के नाम से भी जाना जाता है.

दलेर मेहंदी की बहू रह चुकी हैं मिस इंडिया यूरोप रनर अप

फिनलैंड में जन्मी जेसिका पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वह मिस इंडिया यूरोप की पहली रनर अप रह चुकी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शादी से पहले जेसिका, गुरदीप के अपोजिट में फिल्म ‘दिल्ली 1984’ में लीड रोल निभा चुकी हैं. दोनों ने लव मैरिज की थी. अपने पिता दलेर मेहंदी की तरह ही गुरदीप भी सिंगर और एक्टर हैं. गुरदीप ने साल 2013 में सईद नूर की फिल्म ‘मेरी शादी कराओ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा, 2003 के मानव तस्करी मामले में गिरफ्तार

दलेर मेहंदी के समधी कौन हैं?

पंजाबी गानो का डंका हर जगह बजाने वाले पॉपुलर सिंगर हंसराज हंस और दलेर मेहंदी एक दूसरे के समधी हैं. हंसराज के बेटे नवराज और दलेर की बेटी अजीत कौर ने साल 2013 में शादी की थी. नवराज और अजीत खुद भी गायक हैं. दोनों ने बहुत कम समय में अपनी गायकी से लोगों के दिलों में जगह बनाई और एक खास मुकाम हासिल किया.

दोनों की शादी में कई बड़े सितारे भी शामिल हुए थे, जिनमें उस समय के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, गुरदास मान, गजल गायक गुलाम अली, पंजाबी लोक गायक सरदूल सिकंदर, पंजाबी एक्ट्रेस नीतू सिंह और ऋषि कपूर के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं दलेर मेहंदी?

दलेर मेहंदी के बड़े भाई की हो चुकी हैं मृत्यु

मीका सिंह और दलेर मेहंदी के बड़े भाई उस्ताद शमशेर सिंह का पिछले साल दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था. बता दें कि शमशेर सिंह पीलिया से पीड़ित थे और उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.

शमशेर सिंह ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया था. दलेर मेहंदी के साथ भांगड़ा और पंजाबी गानों को विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाने में शमशेर सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई थी. बता दें कि शमशेर ने अपने भाई दलेर मेहंदी के साथ कई स्टेज शो में भी हिस्सा लिया था. वह सॉन्ग राइटर के साथ-साथ रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी थे. इसके अलावा वह बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ में जूरी मेंबर के तौर पर भी नजर आए थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved