Home > Bob Biswas Trailer: किलर बन बॉब बिस्वास मचाएंगे तबाही, लीड रोल में हैं अभिषेक बच्चन
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

Bob Biswas Trailer: किलर बन बॉब बिस्वास मचाएंगे तबाही, लीड रोल में हैं अभिषेक बच्चन

  • फिल्म कहानी में बॉब बिस्वास के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था.
  • मेकर्स ने इस कैरेक्टर पर पूरी फिल्म बना डाली.
  • अभिषेक बच्चन ने बॉब बिस्वास का किरदार निभाया है.

Written by:Sneha
Published: November 19, 2021 01:11:47 Mumbai, Maharashtra, India

Bob Biswas Trailer 19 नवंबर को रिलीज किया गया है और इसमें मुख्य किरदार में अभिषेक बच्चन हैं. फिल्म में अभिषेक ने बॉब बिस्वास का किरदार निभाया है जिसे सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है. यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसमें दर्शकों को लव एंगल भी देखने को मिलेगा. फिल्म में अभिषेक बच्चन के अपोजिट एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह उनकी पत्नी के किरदार में होंगी. यह फिल्म की कहानी बॉब बिस्वास के जीवन पर आधारित है जो कई सालों तक कोमा में रहने के बाद पुरानी जिंदगी में वापस आता है. 

यह भी पढ़ें: कृषि कानून रद्द होने पर सोनू सूद ने किया PM मोदी को शुक्रिया, बोले- ये अद्भुत खबर है

‘बॉब बिस्वास’ बने हैं अभिषेक बच्चन

ट्रेलर शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘नमोस्कार, बॉब से मिलिए.’

फिल्म में बॉब बिस्वास की समस्या ये होती है कि उन्हें नई लाइफ तो मिल गई है लेकिन उन्हें याद कुछ भी नहीं है. अब ना उन्हें पुरानी जिंदगी याद होती है और ना ही परिवार याद है ऐसे में यह जिंदगी उनके लिए कितनी मुश्किल भरी हो सकती है इस फिल्म में आपको यही देखने को मिलेगा. अभिषेक बच्चन का लुक बहुत ही किलर दिखाया गया है और फैंस उनके इस किरदार को पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के ‘भीख’ वाले बयान पर आया जावेद अख्तर का जवाब, बोले- ‘लोगों को बुरा क्यों लग रहा है?’

इस फिल्म को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ने निर्मित किया है और फिल्म 3 दिसंबर को जी5 पर यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही थी लेकिन बाद में मेकर्स ने यह फैसला बदल लिया.

बता दें, अभिषेक बच्चन पिछले कुछ समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए फिल्में कर रहे हैं. द बिग बुल (2021), लूडो (2020), ब्रीथ (2020) जैसी फिल्में हैं. वैसे अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक कई फिल्में की हैं लेकिन बंटी और बबली, गुरू, धूम सीरीज, हैप्पी न्यू ईयर, दोस्ताना, बोल बच्चन, दिल्ली-6, पा, सरकार, सरकार राज जैसी फिल्में सफल रहीं. इनकी आने वाली फिल्में दसवीं और हेरा-फेरी-3 है.

यह भी पढ़ें: ‘मैंने कहा था’, तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर आया राहुल गांधी और विपक्ष का रिएक्शन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved