Home > अमिताभ बच्चन ने अपने पॉपुलर लुक पर शेयर किया एक मजेदार किस्सा, फैंस हुए हैरान
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

अमिताभ बच्चन ने अपने पॉपुलर लुक पर शेयर किया एक मजेदार किस्सा, फैंस हुए हैरान

  • अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है.
  • तस्वीर में उनका पुराना लुक नजर आ रहा है जिसके फैंस दीवाने हैं.
  • बिग बी ने बताया कि वह लुक मजबूरी में लिया था लेकिन ये फेमस हो गया.

Written by:Sneha
Published: June 22, 2021 10:16:47 Mumbai, Maharashtra, India

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह हर दिन कोई ना कोई अनोखी तस्वीर या वीडियो शेयर करते हुए फैंस से रुबरू होते हैं. इस बार उन्होंने अपनी काफी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए बताए हैं कि जो लुक लोगों को पसंद है वो लुक असल में मजबूरी में लिया गया था. फैंस ने सोचा कि यह ड्रेस डिजाइनर का कमाल है लेकिन असल में वो मजबूरी में किया हुआ ड्रेसिंग था जो फेमस हो गया.

यह भी पढ़ें- B’day Special: अमरीश पुरी के वो 8 डायलॉग्स, जो आज भी हर किसी को जुबां पर हैं

पुराने लुक की कहानी को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘वो भी दिन थे मेरे दोस्त, और नॉटेड शर्ट्स….इसके पीछे की कहानी है जब शूट का पहला दिन था, शॉट रेडी था, कैमरा भी रोल था और पता चला कि शर्ट बहुत लंबी है जो घुटने से नीचे थी. निर्देशक दूसरी शर्ट या अभिनेता को बदलने का इंतजार नहीं कर सकते ते इसलिए मैंने उसमें गांठ लगा ली और….’

तस्वीर में अमिताभ बच्चन ने नीले रंग की शर्ट और लंबी पैंट पहनी है. बाद में इस लुक को कई फिल्मी एक्टर्स और आम जिंदगी में भी लोगों ने अपनाया. अमिताभ बच्चन के फैंस ऐसा ही कुछ लुक लेकर उनकी मिमिक्री करते हैं और बिग बी को इन्ही चीजों से खुशी मिलती है.

अब अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की दो फिल्में ब्रह्मास्त्र और चेहरे रिलीज के लिए तैयार हैं लेकिन कोविड महामारी के कारण फिल्म को रिलीज नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति-13 की शूटिंग में व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें: जब योग नेपाल में जन्मा, तब भारत पैदा भी नहीं हुआ था: केपी शर्मा ओली

ये भी पढ़ें:जब मिल्खा सिंह ‘दौड़े नहीं, उड़े थे’, कहानी फ्लाइंग सिख की

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved