Home > तमिलनाडु बोर्ड ने घोषित किया 10वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Tamil Nadu, India

तमिलनाडु बोर्ड ने घोषित किया 10वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक

तमिलनाडु बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है. छात्र अपना रिजल्ट यहां बताए गए तरीके से चेक कर सकते है.

Written by:Kaushik
Published: June 20, 2022 07:00:34 Tamil Nadu, India

तमिलनाडु बोर्ड (Tamil Nadu Board) ने कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 20 जून को जारी कर दिया है. रिजल्ट (Result) की राह देख रहे छात्रों का इंतजार सोमवार को खत्म हो गया हैं. जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है. वह अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एबीपी के अनुसार, तमिलनाडु बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस वर्ष 90.07 फीसदी छात्र सफल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: केरल बोर्ड इस दिन घोषित करेगा 12वीं के नतीजे, ऐसे कर सकेंगे चेक

इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

tnresults.nic.in,

results.gov.in,

dge.tn.nic.in

dge.tn.gov.in

ऑफलाइन आयोजित की गई थी परीक्षा

तमिलनाडु बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं इस वर्ष ऑफलाइन मोड में आयोजित की थी. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा 6 मई से 30 मई 2022 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे के बीच आयोजित की गई थी. इस वर्ष तमिलनाडु बोर्ड परीक्षाओं में 25 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

इतने नंबर वाले छात्र होंगे पास

बोर्ड परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को 100 में से सभी सब्जेक्ट में कम से कम 35 मार्क्स प्राप्त करने होंगे. अगर छात्रों ने 35 अंक से कम मार्क्स प्राप्त किए हैं. तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख भी जल्द जारी कर देगा.

यह भी पढ़ें:  यूपी बोर्ड है एशिया का सबसे बड़ा स्कूल बोर्ड, देखें CBSE और ICSE से तुलना

तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”जो छात्र फेल हो गए हैं. उन्हें निराश नहीं होना चाहिए. 10वीं और 12वीं की जुलाई और अगस्त में इम्प्रूवमेंट परीक्षा के जरिए हमेशा दूसरा मौका मिलता है. दो दिनों में तारीखों की घोषणा की जाएगी.”

यह भी पढ़ें: UP 12th Results 2022: 12वीं के नतीजों में भी लड़कियों का जलवा, 90.15% पास

ये है रिजल्ट चेक करने के लिए आसान स्टेप्स

छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in पर जाएं.

इसके बाद वह रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

अब छात्र आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें.

लॉगिन के बाद आपको स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा

रिजल्ट को भविष्य के यूज के लिए डाउनलोड करें.

तमिलनाडु बोर्ड ने इससे पहले आज (20 जून) कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 93.76 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved