Home > दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, प्राइवेट स्कूल की फीस में होगी 15 प्रतिशत की कटौती
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, प्राइवेट स्कूल की फीस में होगी 15 प्रतिशत की कटौती

दिल्ली में सभी प्राइवेट स्कूलों को अपनी फीस में 15 प्रतिशत तक की कटौती करनी होगी. हालांकि, ये आदेश पिछले साल के शैक्षणिक सत्र यानी 2020-21 के लिए लागू होगा.

Written by:Sandip
Published: July 01, 2021 04:29:59 New Delhi, Delhi, India

राजधानी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस को लेकर मनमानी पर केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने एक जुलाई को आदेश दिया कि दिल्ली में सभी प्राइवेट स्कूलों को अपनी फीस में 15 प्रतिशत तक की कटौती करनी होगी. हालांकि, ये आदेश पिछले साल के शैक्षणिक सत्र यानी 2020-21 के लिए लागू होगा.

सरकार के आदेश के मुताबिक, अगर स्कूल अभिभावकों से ज्यादा फीस ली है तो उन्हें पैसे लौटाने होंगे या फिर आने वाले साल में समायोजित करना होगा.

यह भी पढ़ेंः जायडस कैडिला की ZyCoV-D वैक्सीन, बच्चों के लिए सुरक्षित, जानें इसके बारे में सबकुछ

दरअसल, दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी कर दिल्ली के निजी स्कूलों को पैरेंट्स से वार्षिक और विकास शुल्क वसूलने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद ये मामला दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) पहुंचा. हाईकोर्ट ने इस पर कहा प्राइवेट स्कूलों को 2020-21 में वार्षिक और विकास शुल्क वसूलने की छूट दे दी थी. हालांकि, कोर्ट ने ये भी कहा था कि प्राइवेट स्कूल भले ही वार्षिक और विकास शुल्क वसूल सकते हैं, लेकिन उन्हें अपनी फीस में 15% की कटौती भी करनी होगी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कब तक आएगा मॉनसून? मौसम विभाग ने बताया, 30 जून को पड़ी जानलेवा गर्मी

हालांकि कोर्ट ने ये भी साफ किया था कि, स्कूल सत्र 2021-22 में पूरी फीस लेने के लिए स्वतंत्र हैं.

वहीं, अब दिल्ली सरकार के फैसले पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कोरोना के दौर में जब पैरेंट्स आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, ऐसे वक्त में फीस में 15% की कटौती उनके लिए बहुत राहत होगी.

यह भी पढ़ेंः यहां से करें LPG Cylinder की बुकिंग मिलेगा 900 रुपये तक का कैशबैक

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved