लगातार बढ़ते तापमान ने दिल्ली वासियों का हाल बेहाल कर दिया है. एक तरफ जहां लोगों को तपती दोपहरी में लू के थपेड़े लग रहें हैं. वहीं लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही मॉनसून आएगा और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. बीते बुधवार यानी 30 जून को दिल्ली का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जिसके बाद मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली में अभी मॉनसून आने में एक हफ्ता और लग सकता है. उम्मीद है कि 7 जुलाई तक दिल्ली वासियों को मॉनसून के चलते गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

दिल्ली वालों ने देखा साल का सबसे गर्म दिन

मौसम विभाग के अनुसार 30 जून को दिल्ली वालों के लिए साल का सबसे गर्म दिन था. दिल्ली के कई इलाकों में तापमान, सामान्य से सात डिग्री अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों जैसे, लोधी रोड (43.7 डिग्री सेल्सियस), आयानगर (44.2), रिज (44), मुंगेशपुर (44.3), नजफगढ़ (44.4), पीतमपुरा (44.3) और नरेला में (43.7) तापमान अधिक होने के साथ-साथ लू ने परेशानियों को और बढ़ा दिया. मैदानी इलाकों में जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक हो, तो लू की स्थिति घोषित की जाती है.

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के 50 हजार के करीब नए मामले, देखें ताजा आंकड़े

दिल्ली में मॉनसून में क्यों हुई देरी

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार आमतौर पर हर साल राजधानी दिल्ली में 20 जून तक लू चलती है. और उसके बाद मॉनसून दस्तक देता है, लेकिन इस बार तापमान में  बढ़ोतरी की वजह से मॉनसून आने में देरी हो सकती है. उनके मुताबिक पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बारिश नहीं हुई है और लू लगातार चल रही है. भले ही  केरल में मॉनसून दो दिन की देरी से पहुंचा था लेकिन 7 से 10 दिन पहले ही मॉनसून पूर्वी, मध्य और आसपास के उत्तर-पश्चिम भारत तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: लक्ष्मीनगर मार्केट को 5 जुलाई तक बंद किया गया, नहीं मान रहे थे कोरोना नियम

दिल्ली में 2012 में सबसे देरी से आया था मॉनसून

मौसम विभाग ने पहले अनुमान जताया था कि मॉनसून 15 जून को ही दिल्ली में पहुंच सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वैसे हर साल मॉनसून 27 जून के आसपास दिल्ली में प्रवेश कर लेता है, साथ ही 8 जुलाई तक पूरे देश में आ जाता है. साल 2012 में दिल्ली में मॉनसून सबसे देरी से आया था. तब दिल्ली वासियों को 7 जुलाई तक मॉनसून का इंतजार करना पड़ा था.

ये भी पढ़ेंः पूरे देश में अमूल दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ