Home > अगले महीने से बदलने वाला है आपका Salary स्ट्रक्चर, जानें क्या पड़ेगा असर
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .

अगले महीने से बदलने वाला है आपका Salary स्ट्रक्चर, जानें क्या पड़ेगा असर

  • सरकार जल्द नई वेज कोड निमय लागू करने वाली है.
  • नए वेज कोड से कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर बदल जाएंगे.
  • कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ने से घट जाएंगी टेक होम सैलरी.

Written by:Sandip
Published: March 30, 2021 11:31:53

सरकार नई वेज कोड (New Wage Code) लागू करने वाली है. नए वेज कोड से कर्मचारियों की सैलरी (Salary) स्ट्रक्चर बदलने वाला है. इसमें ऐसे प्रावधान किए गए हैं जिससे आपकी सैलरी पर असर पड़ने वाला है. इससे फायदे और नुकसान दोनों हो सकते हैं. हालांकि, नए वेज कोड को लागू करने की आधिकारिक सूचना नहीं है कि एक अप्रैल से लागू होगा या नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये एक अप्रैल से लागू होने वाला है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways के नए नियम से यात्रियों पर लगेगा जुर्माना, रात में नहीं कर पाएंगे मोबाइल चार्ज

अगर एक अप्रैल से नई वेज कोड लागू होती है तो कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर बदल जाएगा. क्योंकि, इसके मुताबिक अब कर्मचारियों का मूल वेतन यानी बेसिक सैलरी कंपनी की लागत (CTC) का 50 प्रतिशत से कम नहीं हो सकता है. हालांकि, अब तक कई कंपनियां बेसिक सैलरी को काफी कम रखती है और भत्ते ज्यादा देती है.

यह भी पढ़ेंः वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI का ये ऑफर है फायदेमंद

इसके साथ ही कर्मचारियों की मिलने वाली टेक होम सैलरी घट जाएगी और बेसिक पे बढ़ने से कर्मचारियों का PF ज्यादा कटेगा. इसलिए टेक होम सैलरी घटने से नुकसान होगा लेकिन पीएफ में पैसा ज्यादा कटने से आपका भविष्य ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा. इसके अलावा ग्रेच्युटी में भी योगदान बढ़ जाएगा. ऐसे में सैलरी तो घटेगी लेकिन आपको रिटायरमेंट में ज्यादा रकम मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः UP Panchayat Chunav 2021: उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान की सैलरी में इजाफा

हालांकि, ज्यादा सैलरी वाले कर्मचारियों की इसमें नुकसान ज्यादा होगा. जबकि कम सैलरी वालों को कम नुकसान होगा. क्योंकि अधिक सैलरी वालों की टेक होम सैलरी एकाएक ज्यादा घट सकती है. वहीं, जिसकी बेसिक सैलरी अधिक होगी उन्हें टैक्स भी ज्यादा देना होगा.

  यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card बनाना है तो जान लें ये आसान तरीका, बनवाएं बच्चे का आधार

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved