Home > पीएम आवास योजना में आपका नाम है या नहीं, ऐसे आसानी से चेक कर सकते हैं आप
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पीएम आवास योजना में आपका नाम है या नहीं, ऐसे आसानी से चेक कर सकते हैं आप

  • लाखों लोगों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
  •  मोबाइल से चेक कर सकते हैं अपने आवेदन का स्टेटस
  • कच्चे माकान वालों को मुहैय्या कराई जाती है राशि

Written by:Ashis
Published: June 07, 2022 01:40:44 New Delhi, Delhi, India

प्रधानमंत्री
आवास योजना (PM Awas Yojana 2022),
केंद्र सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इस योजना की शुरूआत
करने का उद्देश्य हर भारतीय को उसका अपना घर मुहैय्या कराना था. अभी तक लाखों
लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त कर चुकें हैं. अगर आपने भी प्रधानमंत्री आवास के
लिए आवेदन किया है और आप जानना चाह रहे हैं उसका स्टेटस तो यह खबर आपके लिए काफी
काम की साबित हो सकती है. जी हां, क्योंकि आज हम आपको बताने वाले है कि किस तरह से
आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इस तरीके को जानने के बाद आपको आवेदन की
जानकारी के लिए चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. तो आइए जानते हैं कि कैसे पता
करेंगे आप आवेदन का स्टेटस?

ये भी पढ़ें:Pension Scheme: सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, 60 के बाद हर महीने उठाएं पेंशन

पीएम
आवास योजना शहरी लिस्ट को चेक करने का तरीका

पीएम
आवास योजना (https://pmaymis.gov.in/) की वेबसाइट पर क्लिक करें.

होम
पेज पर Search Beneficiary के अंदर Search By Name पर जाएं

इसके
बाद एक न्यू पेज खुलेगा यहां अपना 12 अंको का आधार नंबर डालें.

इसके
बाद Show बटन
पर क्लिक करें.

यहां
पर लाभार्थियों की लिस्ट ओपन हो जाएगी.

अगर
आवेदन स्वीकार हुआ होगा तो आपको यहां अपना नाम शो होने लगेगा.

ये भी पढ़ें:किराए पर मकान देनेवालों के लिए जरूरी है ये खबर, जान लें वरना होगा नुकसान

पीएम
आवास योजना ग्रामीण लिस्ट चेक करने का तरीका

सबसे
पहले इस लिंक पर (https://awaassoft.nic.in/netiay/AdvanceSearch.aspx)
क्लिक करना होगा.

सभी
जानकारी को सावधानी पूर्वक भर दें.

सभी
जानकारी जैसे राज्य, जिला, ब्लॉक आदि भरने के बाद Search पर क्लिक कर दें.

पीएम
आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट खुल जाएगी.

अगर
आपका आवेदन स्वीकार किया गया है तो इस लिस्ट में आपका नाम होगा.

ये भी पढ़ें:केंद्र ने 10 करोड़ किसानों के खातों में डाले पैसे, जानें किसे नहीं मिला

योजना के तहत कितनी राशि मुहैय्या कराई जाती है ?

प्रधानमंत्री
योजना के तहत दरअसल उन लोगों को धनराशि मुहैय्या कराई जाती है, जिनके माकान कच्चे
बने हुए हैं या फिर नहीं बने हैं. अब तक इस योजना का लाभ लाखों लोग उठा चुके हैं
और लाखों लोगों अभी भी कतार में हैं. आपको बता दे इस योजना के अंतर्गत मैदानी इलाकों
के लिए 1 लाख 20 हजार की राशि मुहैय्या कराई जाती है और वहीं पहाड़ी इलाकों के लिए
1 लाख 30 हजार की राशि मुहैय्या कराए जाने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें:Post Office ग्राहकों को मिलेगी पैसों से जुड़ी ये गजब सर्विस, जानें डिटेल्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved