Government Pension Schemes: ये तो आप जानते ही होंगे कि सरकार नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. आप ये भी जानते होंगे कि भारत सरकार भी वर्तमान में कई योजनाएं (Government Schemes) संचालित कर रही है. लेकिन कौनसी योजना आपके काम आ सकती है. किस योजना के तहत आप लाभ ले सकते हैं. अगर आप यानी कि आम जनता नहीं जानती तो योजना चाहे कितनी अच्छी हो, बेमानी हो जाती है. भारत सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पेंशनर्स को मिली राहत, अब इस काम के लिए नहीं होगी कोई डेडलाइन

भारत सरकार एक शानदार स्कीम चला रही है, जिसमें 60 साल या उससे अधिक के उम्र के लोगों को निवेश पर कई तरह के फायदे मिल रहे हैं. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना. ये एक पेंशन स्कीम है, जिसके तहत मासिक पेंशन  का लाभ लेने वाले को उनके निवेश पर 10 साल तक सालाना 7.40 फीसदी का ब्याज मिलता है. इस योजना के तहत कोई भी वरिष्ठ नागरिक 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है. इस योजना के अंतर्गत 60 साल के या उससे अधिक वर्ष के सीनियर सिटिज़न मासिक पेंशन का विकल्प चुनते है तो उन्हें 10 वर्षो तक 8 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा अगर वह वार्षिक पेंशन विकल्प चुनते है तो उन्हें 10 वर्षो के लिए 8 .3 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.

इस योजना के तहत निवेश करने की अधिकतम सीमा पहले साढ़े सात लाख थी जिसे अब बढ़ा कर 15 लाख रूपये कर दिया गया है इसके साथ ही इस PMVVY Scheme 2022 में निवेश करने की समय सीमा पहले 3 मई 2018 थी जिसे बड़ा कर 31 मार्च 2020 कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः घर बैठे इन 4 तरीकों से चेक करें अपने PF का बैलेंस, इस महीने में आएगा ब्याज का पैसा

योजना की मुख्य बाते –

• यह योजना एक निवेश योजना है।

• 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक 1500000 रुपए तक का निवेश 31 मार्च 2023 से पहले कर सकते हैं।

• निवेश के आधार पर नागरिकों को ₹1000 से लेकर ₹9250 प्रति माह की पेंशन प्रदान की जाएगी।

• इस योजना को जीएसटी से छूट प्रदान की गई है।

• इस पॉलिसी के माध्यम से खरीद मूल्य पर 75% तक का लोन भी प्राप्त किया जा सकता है।

वय वंदना योजना में अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज-

आधार कार्ड

पैन कार्ड

जन्म प्रमाण पत्र

एड्रेस प्रूफ

आय प्रमाण पत्र

बैंक खाता पासबुक

आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

रिटायरमेंट वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट

कैसे करे आवेदन –

आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो ही तरीको से आवेदन कर सकते है.

सबसे पहले LIC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा.

यह भी पढ़ेंः PF के पैसे पर आपके बाद किसका हक होगा? इस आसान तरीके से बदले नॉमिनी

इस होम पेज पर आपको Reeigstration का विकल्प दिखाई देगा.उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा. इसके पश्चात् आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,आधार नंबर आदि भरना होगा.

सभी जानकारी भरने के बाद आपकोअपने सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा और फिर आखिर में सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा.

इस तरह आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे –

•अपने निकटतम एलआईसी शाखा से संपर्क करे. इसके बाद शाखा में जाकर वहाँ के अधिकारी को अपने सभी दस्तावेज़ों को देना होगा और अपनी सभी जानकारी देनी होगी.

• एलआईसी एजेंट आपका इस योजना के अंतर्गत आवेदन करेगा.आवेदन का सत्यापन होने के बाद एलआईसी एजेंट इस योजना की आपकी पॉलिसी को शुरू कर देगा.

यह भी पढ़ेंः केंद्र की इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2250 रुपये, जानें डिटेल्स