Home > Top 10 Richest people: इलॉन मस्क अब नहीं दुनिया में सबसे अमीर, जानें कौन बना नंबर-1, अडानी-अंबानी किस नंबर पर
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Top 10 Richest people: इलॉन मस्क अब नहीं दुनिया में सबसे अमीर, जानें कौन बना नंबर-1, अडानी-अंबानी किस नंबर पर

  • इलॉन मस्क को पछाड़कर बर्नाल्ड अर्नाल्ट पहुंचे नंबर वन पर
  • दुनिया के सबसे अमीर इंसान की लिस्ट में नंबर वन पर आए बर्नाल्ड अर्नाल्ट
  • टेस्ला कंपनी के सीईओ इलॉन मस्क शीर्ष से खिसककर पहुंंचे दूसरे पायदान पर

Written by:Ashis
Published: December 14, 2022 05:43:00 New Delhi, Delhi, India

दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. दरअसल, लंबे समय से दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों की लिस्ट में टॉप पर रहने वाले इलॉन मस्क (Elon Musk) से अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान का टैग छिन गया है और इस लिस्ट में उनकी पोजीशन बदल गई है. जी हां, अब वे इस लिस्ट में दूसरे  पायदान पर खिसक गए हैं. आपको बता दें कि फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट ने उन्हें पछाड़ते हुए अपने आपको शीर्ष स्थान पर काबिज कर लिया है. इस तरह से Bernard Arnault 186.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर (World Richest Person) इंसान बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: Top 5 Richest Country In The World: दुनिया के 5 सबसे अमीर देश, प्रति व्यक्ति आय सुनकर रह जाएंगे दंग!

एलन मस्क की नेटवर्थ में गिरावट

Forbes के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, लंबे समय से सबसे अमीर इंसान के तौर पर  टिके रहने वाले इलॉन मस्क की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है. जिसके चलते दुनिया में सबसे अमीर इंसानों की लिस्ट में उनकी पोजीशन भी गिर गयी है और दूसरे नंबर पर आ गई है. आपको बता दें कि वर्तमान में इलॉन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) 181.3 अरब डॉलर रह गई है. हालांकि, मस्क और अर्नाल्ट के बीच महज 5.2 अरब डॉलर का ही अंतर है.

यह भी पढ़ें: खुद को जिंदा रखने के लिए हिरण का खून इस्तेमाल कर रहे हैं ‘व्लादिमीर पुतिन’!

2021 से लगातार थे नंबर वन

आपको बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान का खिताब इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी Tesla के सीईओ Elon Musk ने साल 2021 में अपने नाम किया था और तब से लगातार वह शीर्ष स्थान पर बने हुए थे. सन् 2021 में उन्होंने एमेजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय मस्क की नेटवर्थ 188 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी सब्जी है ‘हॉप शूट्स’, खरीदने के लिए बेचनी पड़ सकती है किडनी!

टॉप टेन में शामिल है ये अरबपति

Forbes की लिस्ट के मुताबिक, Top-10 अरबपतियों की लिस्ट

1- बर्नाल्ड अर्नाल्ट

2- इलॉन मस्क

3- गौतम अडानी

4- जेफ बेजोस

5- वॉरेन बफे

6- बिल गेट्स

7- लैरी एलिसन

8- मुकेश अंबानी

9- लैरी पेज

10- स्टीव बॉल्मर

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved