Home > 25 रुपये का शेयर 11 हजार का हुआ, एक लाख लगाते तो मिलता 4.5 करोड़ का रिटर्न
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

25 रुपये का शेयर 11 हजार का हुआ, एक लाख लगाते तो मिलता 4.5 करोड़ का रिटर्न

  • 25 रुपये के निवेश में मिला 11000 का रिटर्न
  • निवेशकों को मिला 35,000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न
  • 10 साल में 1 लाख रुपये बदले 78 लाख रुपये में.

Written by:Ashis
Published: May 26, 2022 07:31:54 New Delhi, Delhi, India

केमिकल कंपनी भारत रसायन (Bharat Rasayan) के शेयर बीते
कुछ साल में जमीन से सीधे आसमान पर पहुंच गए हैं. जिसके चलते 25 रुपये से यह शेयर
सीधे 11000 रुपये पहुंच गया है. कंपनी के शेयरों ने इस इन्वेस्टमेंट पर निवेशकों
को 35,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: गलत बैंक खाते में पैसे हो गए ट्रांसफर, तो ये 3 तरीके हल करेंगे आपकी समस्या

एक केमिकल कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को
जबरदस्त रिटर्न दिया है. मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली यह कंपनी भारत रसायन है. कंपनी के शेयर बीते कुछ साल में 25 रुपये से बढ़कर 11,000
रुपये के पार पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयरों ने इस इन्वेस्टमेंट पर अपने निवेशकों
को 35,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. रिपोर्टस की मानें, तो
कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 15,100 रुपये है. वहीं भारत रसायन के
52 हफ्ते का लो-लेवल 9,482.75 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Facebook Reels से हर महीने होगी 3 लाख रुपये की कमाई, जानिए पूरा प्रोसेस

1 लाख के निवेश पर लगभग 4.5 करोड़ का रिटर्न

केमिकल कंपनी भारत रसायन के शेयर 30 जुलाई 2004
को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 24.10 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी
के शेयर 24 मई 2022 को 11,011 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. इस
पीरियड में कंपनी के शेयरों ने इनवेस्टर्स को 35,000 फीसदी से
अधिक का रिटर्न दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने 30 जुलाई 2004 को भारत रसायन के
शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय
में यह पैसा 4.5 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा हो जाता.

यह भी पढ़ें: कम निवेश पर रजनीगंधा फूल की खेती से होगा बंपर मुनाफा, जानें कैसे शुरू करें

10 साल में 1 लाख रुपये बदल गए 78 लाख रुपये से ज्यादा में

भारत रसायन के शेयर 25 मई 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 140.50 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर 24 मई 2022 को 11,011 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. अगर किसी व्यक्ति ने 25 मई 2012 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपना निवेश बनाए रखा होता तो मौजूदा समय
में यह पैसा करीब 78.59 लाख रुपये के आस पास हो जाता.  भारत रसायन के शेयरों ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 314 फीसदी का रिटर्न दिया है. जो कि
एक शानदार रिटर्न है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ला रहा है नया फीचर, बदल जाएगा स्टेटस देखने का पूरा तरीका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved