Home > सरकार की मदद से शुरू करें पपीते की खेती, होगी बंपर कमाई!
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सरकार की मदद से शुरू करें पपीते की खेती, होगी बंपर कमाई!

पपीते की फसल को नकदी फसल के रूप में गिना जाता है. इसकी खेती से किसान लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: September 09, 2022 11:17:52 New Delhi, Delhi, India

Papaya Farming: अगर आप भी खेती (Farming) करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी फसल (Crop) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके खराब होने की संभावना कम होती है. आप इस फसल को कच्चे या पके दोनों रूप में बेच सकते हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं पपीते (Papaya) की खेती के बारे में. आज हम आपको बताएंगे कि पौधे कैसे लगाएं, खेती कैसे करें और पपीते की खेती से कितना मुनाफा हो सकता है. तो आइये जानते हैं पपीते की खेती कैसे करें?

यह भी पढ़ें: सरकार जैविक खेती करने पर दे रही 10,800 रुपये की सब्सिडी, जानें जरूरी बातें

कैसे लगाए पौधे

अगर आप भी पपीते की खेती करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप इसके बीज जुलाई से सितंबर और फरवरी से मार्च के बीच बो सकते हैं. यदि आप वृक्षारोपण विधि से 1.8X1.8 मीटर की खेती करना चाहते हैं, तो इसमें आपको लगभग एक लाख प्रति हेक्टेयर का खर्च आएगा. आपको पपीते के पौधे के लिए खाद पर विशेष ध्यान देना होगा. मई-जून के महीने में आपको हर हफ्ते पेड़ों की सिंचाई करनी चाहिए. ताकि पैदावार अच्छी हो सके.

यह भी पढ़ें: सितंबर के महीने में किसान करें इन 4 सब्जियों की खेती, होगा बढ़िया मुनाफा

कितना होगा लाभ

अगर आप पपीते की खेती करते हैं तो बिहार सरकार आपको 75 फीसदी तक की सब्सिडी देती है. देश के अन्य राज्य भी पपीते की खेती पर अलग-अलग सब्सिडी देते हैं. पपीते की खेती से किसान आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं. यदि पपीते के पौधे की समय-समय पर अच्छी तरह से देखभाल की जाए और इसकी गुड़ाई की जाए तो पेड़ो से 50 किलो तक फल आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं. बाजार में पपीते की मांग साल भर बनी रहती है. इन फलों को बाजार में बेचकर किसान आसानी से लाखों रुपये कमा लेता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved