September Crops: सितंबर (September) का महीना शुरू हो चुका है और कई किसानों ने इस महीने में उगाई जाने वाली सब्जियों (Vegetables) की तैयारी करनी शुरू कर दी होगी. किसान अच्छी बरसात का इंतजार कर रहे हैं, जिससे फसलें अच्छे तरीके से विकास कर सके. अभी रबी की फसलों  (Crop) की बुवाई में बहुत समय शेष है. ऐसे में सितंबर महीने में भी किसान (Farmer) फसलों की बुवाई कर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जैतून की खेती से किसान कमाएं बढ़िया मुनाफा, जानें जरूरी बातें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सब्जियों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. मार्किट में ऐसी कई सब्जियां बिकती हैं, जिनकी खेती कर आप बढ़िया मुनाफा हासिल कर सकते हैं. यहां हम आपको बात रहे हैं सितंबर के महीने में उगाई जानें वाली सब्जियों के बारे में, जिसकी खेती कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

1.ब्रोकली

बाजार में ब्रोकली की मांग अधिक रहती है. बॉडी के लिए फायदेमंद होने के कारण यह बाजार में 50 से 100 रुपये किलो तक बिकती है. इसकी खेती नर्सरी के द्वारा  की जाती है. 60 से 90 दिनों के भीतर ब्रोकली की फसल तैयार हो जाती है.

यह भी पढ़ें: हरे चारे की खेती करने पर मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें योजना के बारे में

2.हरी मिर्च

हरी मिर्च की डिमांड साल भर मार्किट में बनी रहती है. सितंबर के महीने को इसकी बुवाई के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है. हरी मिर्च की खेती कर किसान बढ़िया लाभ कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सूरजमुखी की खेती से किसान होंगे मालामाल! जानें तरीका

3.बैंगन

अधिकतर लोग बैंगन से बनी सब्जी बहुत ही चाव के साथ खाते हैं. सितंबर के महीने में बैंगन की बुवाई कर आप ज्यादा पैदावर के साथ बढ़िया लाभ प्राप्त सकते हैं.

यह भी पढ़ें: केले की खेती इस तकनीक से करने पर सरकार दें रही 50 फीसदी की सब्सिडी, जानें सबकुछ

4.शिमला मिर्च

शिमला मिर्च की भी मांग भारतीय बाजार में हमेशा बनी ही रहती है. शिमला मिर्च की बुवाई की प्रक्रिया भी सितंबर के महीने में शुरू कर सकते हैं और साथ ही किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं.